स्पोर्ट्स

कामनवेल्‍थ गेम 2022 : देश के लिए दूसरा मेडल भी वे‍टलिफ्टिंग में आया, गुरूराजा पुजारी ने जीता कांस्‍य पदक

Commonwealth Games 2022: The second medal for the country also came in weightlifting, Gururaja Pujari won the bronze medal

 Panchayat24 : कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 के लिए शनिवार का दिन भारत के लिए शुभ साबित हो रहा है। वेटलिफ्टिंग में जहां 55 किग्रा भार वर्ग में संकेत सरगर ने सिल्‍वर पदक देश के लिए जीता, वहीं 61 किग्रा भार वर्ग में गुरूराजा पुजारी ने देश के लिए कांस्‍य पदक जीता है। इस वर्ग में मलेशिया के अजनील मोहम्‍मद और पापुआ न्‍यू गिनी के मोरिया बारू को सिल्‍वर पदक मिला है। गुरूराजा पुजारी की इस जीत पर उनके परिवार तथा देश के लोग काफी प्रसन्‍न हैं।

प्रतियोगिता में कैसा रहा गुरूराजा पुजारी का प्रदर्शन 

प्रतियोगिता के दौरान गुरूराजा पुजारी का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्‍होंने स्‍नैच में 118 किग्रा वजन उठाया जबकि क्‍लीन एंड जर्क में 151 किग्राम वजन उठाया। इस तरह गुरूराजा पुजारी ने कुल 285 किग्रा वजन उठाया। जबकि स्‍वर्ण पदक जीतने वाले मलेशिया के अजनील मोहम्‍मद ने 285 किग्रा और सिल्‍वर पदक जीतने वाले पापुआ न्‍यू गिनी के मोरिया बारू ने 273 किग्रा वजन उठाकर सिल्‍वर पदक जीता।

प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

गुरूराजा पुजारी द्वारा कामनवेल्‍थ गेम 2022 में वेटलिफ्टिंग के 61 किग्रा भार वर्ग में देश के लिए कांस्‍य पदक जीतने पर बधाई दी हे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि गुरूराजा को देश के लिए कांस्‍य पदक जीतने पर बधाई। मैं उम्‍मीद करता हूं कि वह अपनी इस सफलता की यात्रा में कई माइलस्‍टोन तय करेंगे। नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर गुरूराजा पुजारी को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button