नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोर्ट ने कहा देश का आपके बयान से देश में अशांति फैल गई है
Nupur Sharma was reprimanded by the Supreme Court, the court said that your statement of the country has caused unrest in the country
Panchayat24 : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कड़े शब्दों में नूपुर शर्मा को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आज देश में जो अशांत माहौल बना हुआ है उसके लिए केवल नुपूर शर्मा का बयान ही जिम्मेवार है। उन्हें देश से इसके लिए माफी मांगने की बात कही। कोर्ट ने इस तरह की डिबेट का आयोजन करने वाले टीवी चैनल और दिल्ली पुलिस की सुस्त कार्यशैली पर भी कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि जब पता था कि यह मामल कोर्ट में चल रहा है तो टीवी चैनल ने इस तरह की डिबेट क्यों आयोजित की। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर की घटना के लिए भी नूपुर शर्मा को ही जिम्मेवार ठहराया।
कोर्ट ने कहा टीवी पर जाकर माफी मांगनी चाहिए थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने कहा नूपुर ने बिना सोचे समझे गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। उन्होंने इसके अंजाम के बारे में कोई विचार किए ही उन्होंने टीवी पर धर्म विशेष को भड़काने वाला बयान दिया है। जजों की बेंच ने कहा कि उन्होंने इस पर शर्तों के साथ ही माफी मांगी, वह भी तब, जब लोगों का गुस्सा भड़क चुका था। उन्हें टीवी पर जाकर ही माफी मांगनी चाहिए थी। दरअसल, नूपुर शर्माने सुप्रीम कोर्ट से राहत देने की गुहार लगाई थी। नूपुर की मांग थी कि उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हैं। उन्हें दिल्ली ट्रांसफर किया जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने नूपुर से कहा कि वे हाई कोर्ट का रुख करें। इसके बाद उन्होंने याचिका वापस ले ली।
दिल्ली पुलिस क्या कर रही है ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस कांत ने दिल्ली पुलिस को भी कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया। कोर्ट ने यहां तक कहा कि हमे सब पता है, हमें मुंंह खोलने पर मजबूर मत करो।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, एक टीवी डिबेट में भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगम्बर पर एक टिप्पणी की थी। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने देश भर में नूपुर शर्मा के बयान का जमकर विरोध किया। इतना नहीं नहीं शायद यह पहला मामला है जब मुस्लिम देशों ने भारत के अंदरूनी मामले में बायन दिया। भाजपा ने इस बयान के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया था। नूपुर शर्मा ने इस बयान पर माफी भी मांगी थी।