ग्रेटर नोएडा जोन

दादरी क्षेत्र में पति ने चाकू से पत्‍नी का रेंत दिया गला, हत्‍याकांड के लिए आरोपी द्वारा बताई गई वजह जानकर चौंक गए लोग

In the Dadri area, a husband slit his wife's throat with a knife; people were shocked to learn the accused's stated reason for the murder.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जोन के दादरी क्षेत्र में एक व्‍यक्ति द्वारा पत्‍नी की चाकू से गला रेंतकर हत्‍या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्‍यारोपी द्वारा पत्‍नी की हत्‍या के लिए जो वजह बताई, सुनकर लोग चौंक गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्‍यारोपी पति को हिरासत में लेकर हत्‍या में इस्‍तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला बुलंदशहर के बीरखेड़ा गांव निवासी सोनू शर्मा (32) अपनी पत्‍नी चंचल (28) के साथ दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में रह रहा था। परिवार में सात साल की बेटी और पांच साल का एक बेटा भी हैं। सोनू ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। पिछले कुछ दिनों उसकी नौकरी छूट गई थी। फिल्‍हान वह मेले एवं पैंठ में काम करता था। सोनू को शक था कि चंचल के किसी दूसरे व्‍यक्ति से संबंध हैं। इसको लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी।

रविवार देर रात सोनू ने चंचल की चाकू से गला रेतकर हत्‍या कर दी। महिला की हत्‍या की सूचन पाकर आसपड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्‍थल पर पहुंचकर आवश्‍यक साक्ष्‍य एकत्रित किए। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एड़ीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के अनुसार पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्‍यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button