किसानों के 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों पर कॉटी जा रही थी कॉलोनी, प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर गरजा, डेढ़ करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
6 Percent of the farmers' population was being settled on the plots of the colony, the authority's bulldozer roared fiercely, the land worth one and a half crores was freed from possession
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा की रोजा याकूबपुर में किसानों के 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों पर हुए अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने शनिवार को गिरा दिया। इस जमीन की बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गई है। जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगी। इसके संबंध में सभी वर्क सर्किल अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सरकारी जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्थानीय पुलिस चौकी की टीम व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध निर्माण कर जमीन कब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को रोजा याकूबपुर में अवैध कब्जा होने की सूचना मिली थी। प्राधिकरण के वर्क एक के प्रभारी चेतराम सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रभात शंकर व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार, स्थानीय पुलिस और उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के 10 सुरक्षाकर्मियों की टीम शनिवार को मौके पर गई। छह जेसीबी व छह डंफर की मदद से करीब 2 घंटे तक चली कार्रवाई में रोजा याकूबपुर में 750 वर्ग मीटर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़कर उसे खाली करा लिया गया। उन्होंने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर किसानों के 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट लगे हुए हैं। रोड का कार्य रुका हुआ था। दो जेसीबी लगाकर इस अतिक्रमण को ढहा दिया गया।