ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित नामचीन हाऊसिंग सोसायटी के बेसमेंट में लगी आग, कई गाडियां जलकर हुई खाक
Fire broke out in the basement of a famous housing society in Greater Noida West, several vehicles burnt to ashes

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित फ्यूजन होम हाऊसिंग सोसायटी के बेसमेंट में आग लगने की सूचना आ रही है। आग की चपेट में आने से बेसमेंट में खड़ी कई गाडियां और बाइक जलकर राख हो गई है। आग इतनी भीषण है कि जल्द ही कई वाहनों तक पहुंच गई। पुलिस एवं दमकल विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम हाऊसिंग सोसायटी के बेसमेंट में मंगलवार देर शाम आग लग गई। आग की चपेट में बेसमेंट में खड़े कई वाहन भी आ गई। सोसायटी के लोगों ने निजी स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई है। दमकल विभाग के अनुसार मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाया जा चुका है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पटाखे से आग लगने की चर्चा
पता चल रहा है कि फ्यूजन होम हाऊसिंग सोसायटी मे कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे। कुछ पटाखे सोसायटी के बेसमेंट में भी बच्चों ने फोडे। पटाखों से निकली चिंगारी से बेसमेंट में खड़ी गाडि़यों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सोसायटी के बेसमेंट में आग लगने की खबर के बाद हड़कंप मच गया।
फ्यूजन होम हाऊसिंग सोसायटी के बेसमेंट में आग लगी है। आग की चपेट में आकर दो बाइक और तीन कार आई है। आग को बुझाया जा चुका है। कोई जन हानि नहीं है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है
——- मीडिया सेल, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट