
Panchayat 24 : सावन का महीना सनातन धर्म के लोगों के लिए बेहद ही पवित्र माना गया है। इस महीने में भोले के भक्त कांवड़ में पवित्र जल लाकर महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में चढ़ाते हैं। इस बार हापुड़ में कांवडियों के लिए दुख भरी खबर आई है। महाशिव रात्रि से ठीक पहले एक ट्रेक्टर ट्रॉली हादसे में दो कांवडियों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में लगभग 20 कांवडिए गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पीडित परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी। मामला हापुड़ जिले के बाबूगढ़ा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद स्थित मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के डबाना गांव से कुछ श्रद्धालु ट्रेक्टर एवं ट्रॉली में सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लेने जा रहे थे। अमित कुमार ने अपने ट्रेक्टर में दो ट्रॉली लगाई हुई थी। एक ट्रॉली में डीजे रख हुआ था। दूसरी ट्रॉली में 20 से अधिक कांवडि़यांं सवार थे। एननच-9 पर बागड़पुर गांव के पास पहुंचे ही बीती देर रात लगभग 12:30 बजे ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कई कांवरियां ट्रॉली के नीचे दब गए। मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और हादसे का शिकार हुए कांवडियों की मदद करने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। इनमें दो कांवडियों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान सौरभ एवं चिराग के रूप में हुई। घायलों में साहिल, रविंद्र, ब्रजपाल, सोनू, सतेंद्र शर्मा, देवेंद्र, रविंद्र, दानिश, बिजेंद्र, प्राजु, प्रदीप, अनुज, जगत, लोकेंद्र, राजबहादुर, सौरभ और सुबोध त्यागी।”
दो दिन पूर्व भी हापुड़ में दर्दनाक हादसे में दो हुई थी मौत
बता दें कि हापुड़ में ही दो दिन पूर्व एक दर्दनाक हादसे में दो कांवडियों की मौत हुई थी। दरअसल, बुलन्दशहर जिले के नरसैना कोतवाली क्षेत्र के रूखी गांव के के कुछ लोग कैंटर में सवार होकर डॉक कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। पानी पीने के लिए कैंटर को देहरा कुटी के पास एक सरकारी नल के पास रोका था। यहां पर एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कैंटर में सवार भूपेन्द्र और ललित बुरी तरह झुलस गए थे। दोनों घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई थी।