सिनेमा

सलमान खान की सिद्धु मूसेवाला स्‍टाइल में हत्‍या की साजिश का खुलासा, जुड़ा है पाकिस्‍तानी कनैक्‍शन

Salman Khan's murder plot revealed in Sidhu Moosewala style, Pakistani connection is involved

Panchayat 24 : बॉलीवुड के सफलतम अभिनेताओं में से एक सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रही है। हाल ही में मुंबई पुलिस ने सलमान खान पर एक और हमले की बड़ी साजिश काखुलासा किया है। मुंबई पुलिस की माने तो इस साजिश के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ हैं। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान पर सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में घातक हमला करने की साजिश रची थी। इस साजिश के तार पाकिस्तान से भी जुड़ रहे हैं।  पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नेहवी, वाशी खान उर्फ वसीम चिकन और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में की गई है। सभी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं। अजय कश्‍य इस साजिश का अहम सूत्रधार है। पुलिस ने इसके द्वारा ही पूरी साजिश से पर्दा उठाया है। नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड और संपत नेहरा सहित 18 लोग खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमला करने के लिए खतरनाक प्लान तैयार किया।  लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमला करने की साजिश रची थ। इस वारदात को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई होनी थी। हथियार सप्लायर ग्रुप से इस गिरोह की बातचीत भी हो गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और गोल्ड बराड ने आपस में बातचीत करके पाकिस्तान के इस हथियार सप्लायर से एक-47 और एम-16, एके-92 जैसे अत्याधुनिक हथियार मंगाने की योजना बनाई थी। अजय कश्‍यम पाकिस्‍तान के डोगा नामक व्‍यक्ति के संपर्क में था। इसी से हथियारों की सप्‍लाई होनी थी। साजिश को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह सलमान खान की गाड़ी या फार्म हाऊस को निशाना बनाने वाले थे। इससे पूर्व ही मुंबई पुलिस को इस साजिश के बारे में पता चला गया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी श्रीलंका भागने वाले थे

मुंबई पुलिस के अनुसार इस खतरनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कन्‍या कुमारी पहुंचकर बोट के रास्‍ते श्रीलंका जाने वाले थे। साजिश का अहम किरदार अजय कश्‍यप जम्‍मु कश्‍मीर सहित कई स्‍थानो पर भी गया था। बता दें कि हाल ही में सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्‍सी अपार्टमेंट घर पर हुई गोलीबारी के एक महीने बाद ही लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इस साजिश पर काम शुरू कर दिया था। बता दे की पूर्व में मुंबई पुलिस को यह जानकारी मिल चुकी थी कि लॉरेंस बिश्नोई गुरु सलमान खान पर हमला करने के लिए 50 से 60 सदस्‍यों को और मुम्‍बई और पनवेल में भेज चुका है।

सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई की क्‍या दुश्‍मनी है ?

दरअसल, बिश्नोई समाज काले हिरण से भावनात्‍मक रिश्‍ता रखता है। राजस्थान में 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना के बाद पिछले कई सालों से सलीम खान और सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बीते दो साल पहले अपने घर के पास, सुबह की सैर के दौरान, सलीम खान को एक नोट मिला था जिसमें लिखा था, “सलीम खान…सलमान खान…बहुत जल्दी आपका मूसेवाला जैसा हाल होगा.’।

Related Articles

Back to top button