ग्रेटर नोएडा जोन

शहर को पॉलीथिन मुक्‍त बनाने में आरडब्‍ल्‍यूए और अपॉर्टमेंट एसोसिएशन की अहम भूमिका, झोला और बर्तन बैंक की स्‍थापना करें : प्राधिकरण

RWA and Apartment Association play an important role in making the city polythene free, set up bag and utensils bank: Authority

Panchayat24 : उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगने जा रही है। एक जुलाई से पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार शहर को पॉलीथिन मुक्‍त बनाने में सेक्‍टरों के आरडब्‍ल्‍यूए और अपॉर्टमेंट एसोशिएसन की अहम भूमिका होगी। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने सभी आरडब्ल्यूए व अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बर्तन बैंक व झोला बैंक की स्थापना करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि जो लोग झोला न लेकर निकलें वे गेट से झोला लेकर सामान खरीदने जाएं। वापस आने पर झोला वापस ले लें। इसी तरह प्लास्टिक के बर्तन के बजाय स्टील के बर्तन का इस्तेमाल करें।

“रेस” से ग्रेटर नोएडा में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर लगेगी रोक

प्राधिकरण 29 जून से 03 जुलाई तक बड़े स्‍तर पर जनजागरुकता अभियान “रेस” (रिडक्शन , अवेयरनेस, सर्कुलर (सोल्यूशन एंड मास) इंगेजमेंट) का आयोजन किया जा रहा है।  प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि 29 जुलाई को सुबह 11 बजे ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में महाशपथ का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसमें ग्रेटर नोएडा की सभी आरडब्ल्यूए, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों समेत सभी ग्रेटर नोएडावासियों से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

सलिल यादव के अनुसार महाशपथ कार्यक्रम के बाद सेक्टर अल्फा वन के मार्केट और कासना बस डिपो के पास प्लॉग रन (पॉलिथील बीनने) का कार्यक्रम होगा। बुधवार शाम को सेक्टर अल्फा वन में ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। 30 जून को सेक्टर डेल्टा वन में महाशपथ का आयोजन होगा। दोपहर एक बजे परिवहन केंद्र, रेलवे लाइन, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा।

30 जून की शाम तीन से चार बजे तक स्टेलर जीवन सोसाइटी में कार्यशाला आयोजित कर प्लास्टिक को रीसाइकिल कर उपयोगी वस्तुएं बनाने की सीख दी जाएगी। शाम को पांच से सात बजे तक नुक्कड़ आयोजित कर प्लास्टिक की कहानी बताई जाएगी। इसी तरह एक जुलाई को 11 बजे गामा टू में महाशपथ, 12 बजे गामा टू के मार्केट में महासफाई और एक से दो व दो से तीन बजे तक क्रमशः स्पार्क मिंडा इंडस्ट्री व स्टेलर वन सोसाइटी में बर्तन बैंक, झोला बैंक व प्लास्टिक बैंक की स्थापना की जाएगी। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक गौड़ सिटी मॉल में प्लास्टिक के विकल्पों और जीरो वेस्ट के लिए प्रदशर्नी लगाई जाएगी।

दो जुलाई को भी 11 बजे खैरपुर गांव में महाशपथ कार्यक्रम व एक बजे शपथ कार्यक्रम होगा। दोपहर बाद तीन से चार बजे तक जलपुरा गांव में तालाबों पर प्लॉग रन के तहत सफाई की जाएगी। जलपुरा गांव में ही प्लास्टिक से बनी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। तीन जुलाई को 11 बजे से सिटी पार्क में महाशपथ, 12 बजे बीटा वन में महासफाई और दो से छह बजे तक ईको मेला का आयोजन,ओमैक्स सिटी सेंटर मॉल में किया जाएगा।

ग्रीन हीरोज का किया जाएगा सम्‍मान

सलिल यादव के अनुसार कार्यक्रम के अन्तिम दिन अनौपचारिक कचरा संग्रहकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं और ग्रीन हीरोज का सम्मान किया जाएगा।

पॉलिथीन के इस्तेमाल पर लगेगा जुर्माना

सलिल यादव ने बताया कि एक जुलाई से पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा। प्राधिकरण की टीमें अलग-अलग जगहों पर घूमेंगी। जहां पर भी लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल करते मिले, उन पर भारी जुर्माना लगेगा।

क्‍या कहते है प्राधिकरण के सीईओ और मेरठ मंडलायुक्‍त

इस संबंध में प्राधिकरण के सीईटो और मेरठ मण्‍डलायुक्‍त सुरेन्‍द्र सिंह का कहना है कि ग्रेटर नोएडा को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त शहर बनाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी हैं। इसके लिए शहर की सभी आरडब्ल्यूए, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों, एनजीओ आदि को आगे आना होगा। जब भी बाजार जाएं, झोला साथ लेकर जाएं। पॉलिथीन का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।”

 

Related Articles

Back to top button