घर पर चल रही थी जागरण के आयोजन की तैयारियां, पहुंच गई परिवार के दो युवकों की मौत की खबर
Preparations for organizing Jagran were going on at home, news of death of two young men of the family reached.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हुई है। दोनों युवक कार में सवार होकर किसी काम से घर से निकले थे। मृतकों के घर पर जागरण की तैयारियां चल रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हाइवा चालक के खिला। मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के तीरथली गांव के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जेवर कोतवाली क्षेत्र के कुरैव गांव निवासी ओमवीर सिंह और लोकेश के रूप में हुई है। दोनों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मृतकों के घर पर जागरण एवं पूजा पाठ की तैयारियां चल रही थी। दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।