ग्रेटर नोएडा फेज एक और दो के बीच अंतर पाटने की तैयारी, 105 मीटर रोड सहित तीन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की तैयारी
Preparations underway to bridge the gap between Greater Noida Phase 1 and 2, construction of three important roads including 105 meter road

Panchayat 24 (राजेश बैरागी) : क्या निकट भविष्य में ग्रेटर नोएडा शहर और दादरी के आसपास ग्रेटर नोएडा फेज दो क्षेत्र के बीच कोई अंतर नहीं रहेगा? ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन दोनों क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के लिए अतिमहत्वाकांक्षी तीन सड़कों का निर्माण कराने जा रहा है। इनमें से एक 105 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए आवश्यक 98 एकड़ भूमि में से दो तिहाई भूमि अंसल एपीआई मेगा पोलिश प्रोजेक्ट से ली जाएगी जबकि एक तिहाई भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही मिग्सन चौराहे से पल्ला गांव के पूरब में होकर 60 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है।इन दोनों सड़कों के बीच आने वाले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को भी जीटी रोड और परी चौक के लिए सीधी पहुंच मिल जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे फेज एक और दो में विकास के स्तर पर जमीन आसमान का अंतर दिखाई देता है। रेलवे लाइन के दक्षिण में जहां गगनचुंबी इमारतें और एक अत्याधुनिक शहर नजर आता है वहीं रेलवे लाइन के उस पार फेज दो में अभी तक कोई विकास शुरू भी नहीं हुआ है। इस अंतर को पाटने के लिए आवश्यक सड़कों के निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी के सीधे दिशा निर्देशन में परी चौक से चलकर प्राधिकरण मुख्यालय के सामने से गुजर रही 105 मीटर चौड़ी सड़क को जीटी रोड से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। लगभग पांच किलोमीटर लंबे हिस्से को तैयार करने के लिए प्राधिकरण को लगभग 98 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इसमें से दो तिहाई भूमि रास्ते में आ रहे अंसल एपीआई मेगा पोलिश प्रोजेक्ट द्वारा मुहैया कराई जाएगी। 33 एकड़ भूमि प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत की जाएगी।
इस सड़क के बनने से ग्रेटर नोएडा फेज एक और फेज दो का अंतर ही समाप्त हो जाएगा। प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार अंसल और सर्वोत्तम बिल्डर के बीच प्रोजेक्ट फंसा होने से उसके हिस्से की भूमि मिलने में समय लग रहा है। इसके समानांतर मिग्सन चौराहे से पल्ला गांव होकर साठ मीटर चौड़ी सड़क जीटी रोड तक बनाई जा रही है। इस सड़क निर्माण पर 11.82 करोड़ रुपए खर्च होंगे।इन दोनों सड़कों को सेक्टर लेम्डा एक के साथ एक सड़क से जोड़ा जाएगा इससे दोनों सड़कों के बीच विकसित किए जा रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को सीधी पहुंच मिल जाएगी।
एक और महत्वपूर्ण सड़क 130 मीटर रोड से बेदपुरा, सादुल्लापुर, अच्छेजा, बादलपुर होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल तक बनाई जा रही है। 35 करोड़ रुपए खर्च कर बनाई जा रही इस सड़क से एक दर्जन गांवों को भी ग्रेटर नोएडा और जीटी रोड तक सीधी पहुंच मिलेगी। इसके लिए पिछले दिनों दर्जनों गांवों के लोगों ने एक अभियान भी चलाया था और विधायक तेजपाल नागर तथा सांसद डॉ महेश शर्मा से भी गुहार लगाई थी। हालांकि इस सड़क निर्माण में अच्छेजा गांव के ग्रामीणों द्वारा कुछ आपत्तियां लगाई गई हैं।इन तीनों सड़कों के बनने के बाद न केवल ग्रेटर नोएडा निवासियों का आवागमन बेहतर होगा बल्कि दोनों फेज के विकास में भी तेजी आएगी।