अन्य राज्य

शिवमोगा का पोस्‍टर विवाद हुआ हिंसक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को लगी गोली, तनाव के बीच सुरक्षा के भारी बंदोबस्‍त

Poster controversy of Shivamogga turned violent, police team attacked to arrest accused, accused shot in retaliation of police, heavy security arrangements amid tension

Panchayat24 : कनार्टक के शिवमोगा जिले में बीते 15 अगस्‍त अर्थात सोमवार को शुरू हुआ पोस्‍टर विवाद का असर मंगलवार को भी दिखा। घटना के बाद क्षेत्र में बनाव बना हुआ है। वहीं, सोमवार को एक व्‍यक्ति पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान नदीम (25), अब्दुल रहमान (25), तनवीर और जबीउल्लाह के रूप में की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मंगलवार सुबह एक आरोपी जबीउल्‍लाह उर्फ चर्बी (30) को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने तथा कुछ अन्‍य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जबी के पैर में गोली लगी है। उसे घायल अवस्‍था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने सोमवार को ही मामले को देखते हुए शिवमोगा तथा आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 आगामी 18 अगस्‍त तक लागू कर दी थी। स्‍कूलों तथा कॉलेजों को भी बंद करने के आदेश दिए गए थे। तनाव के बावजूद स्थिति पुलिस के काबू में हैं। भारी संख्‍या में सुरक्षा बंदोबस्‍त के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के जिलों से भी पुलिस बल यहां पर तैनात किय गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार शिवमोगा में आमिर अहमद सर्किल पर एक पोल पर एक हिन्‍दूवादी गुट ने वीर सावरकर का पोस्‍टर लगा दिया था। इसका टीपू सुल्‍तान सेना नामक संगठन द्वारा मौके पर पहुंचकर विरोध किया गया। दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभालने के लिए लाठी चार्ज कर दोनों गुटों को वहां से खंदेड़ा। पुलिस ने वीर सावरकर के पोस्‍टर को भी वहां से हटा दिया। भाजपा और हिन्‍दुवादी संगठनों ने इसका विरोध किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

इसी दौरान प्रेम सिंह (20) नामक एक व्‍यक्ति पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सोमवार को चार लोगों नदीम, अब्‍दुल रहमान, तनवीर और जबीउल्‍ला के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह जब पुलिस की एक टीम जबील्‍लाह को हिरासत में लेने के लिए पहुंचा तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर पर हमला करने प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विनोबा नगर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक मंजूनाथ एस कूकी ने आत्मरक्षा में जबीउल्‍लाह के दाएं पैर में गोली मार दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा कि जिस व्यक्ति को चाकू मारा गया, वह राजस्थान का रहने वाला है और कपड़े का व्‍यवसाय करता है। वह झड़पों में शामिल नहीं था, लेकिन चार लोगों ने उसे चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही हे। आरोपियों से पूछताछ कर यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके पीछे कोई कट्टरपंथी संगठन या विचारधारा तो नहीं है। जिले में सुरक्षा के पुख्‍ताबंदोबंस्‍त किए गए हैं। भद्रवती और शिवमोगा में शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। एक हजार से अधिक जवान दूसरे जिलों से यहां तैनात किए गए हैं। क्षेत्र में पुलिस और रैपिड एक्‍शन फोर्स फ्लैग मार्च कर रही हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button