सेंट्रल नोएडा जोन

जबरन शादी के लिए ले जाई जा रही नाबालिग लड़की को पुलिस ने कराया मुक्‍त, एक महिला सहित तीन आरोपियों को दबोचा, जानिए पुलिस कैसे पहुंची आरोपियों तक ?

Police freed the minor girl who was being forcibly taken for marriage, arrested three accused including a woman, know how the police reached the accused?

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा पुलिस ने जबरन शादी के लिए ले जाई जा रही एक नाबालिग लड़की को मुक्‍त कराया है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कोर्ट में नाबालिग के बयान कराने की तैयारी कर रही है। आरोपियों ने नाबालिग के परिजनों की मदद से अपहरण किया था। पुलिस का मानना है कि नाबालिग के अपहरण में शामिल कई लोग जांच के बाद सामने आएंगे। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला ईकोटेक कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस के अनुसार मूलरूप से गुरूग्राम में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को आगरा निवासी बबीता शर्मा, जयदेव और अजय ने बीते सोमवार को जबरन गुरूग्राम से अपहरण किया था। नाबालिग को आगरा ले जाकर जयदेव नामक आरोपी से शादी कराने की तैयारी थी। पीडिता ने किसी तरह आरोपियों से बचकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को  सीआरपीएफ कैंप के करीब स्थित सीएनजी पम्‍प के पास से दबोच लिया। पीडिता को नारी निकेता भेजा गया।

पीडिता की भाभी की मदद से आरोपियों ने किया अपहरण

ईकोटेक कोतवाली पुलिस के अनुसार नाबालिग पीडिता के माता पिता की मौत हो चुकी है। उसकी एक सौतेली मां है जो उसको अपने पास नहीं रखती है। वह अपने भाई और भाभी के पास रहती है। उसके भाई की पहली पत्‍नी की मौत हो चुकी है। भाई की दूसरी पत्‍नी नाबालिग को पसंद नहीं करती है। नाबालिग की भाभी से आगरा निवासी बबीता शर्मा का परिचय है। बबीता ने पीडिता की भाभी से मिलकर उसकी शादी अपने पड़ोस में ही रहने वाले जयदेव से कराने की बात कही। सोमवार को बबीता जयदेव और उसके चचेरे भाई अजय को साथ लेकर गुरूग्राम पहुंची थी। मौका पाकर आरोपियों ने पीडिता का अपहरण कर लिया।

पीडिता ने मौका पाकर पुलिस को बताई सारी घटना

ईकोटेक कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी सीएनजी पम्‍प पर गाड़ी में सीएनजी भरवा रहे थे। इसी बीच पीडिता टॉयलेट जाने के बहाने छिपकर आरोपियों के चंगुल से बचकर निकलने में कामयाब हो गई। आरोपी उसकी तलाश कर रहे थे। पीडिता ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने पीडिता को शिकायत पर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

 

Related Articles

Back to top button