ग्रेटर नोएडा जोन

फर्जी नम्‍बर प्‍लेट लगाकर लूटी गई कैब लेकर घूम रहा था, पुलिस ने दबोचा

Was roaming around with a robbed cab wearing a fake number plate, the police caught

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों हुई कैब लूट का खुलासा करते हुए मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्‍जे से लूटी हुई कैब भी बरामद कर ली है। आरोपी लूटी हुई कैब पर फर्जी नम्‍बर प्‍लेट लगाकर दिल्‍ली एनसीआर में ही घूम रहा था। पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच है। आरोपी के दो साथी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपी के सम्‍बन्‍ध में शनिवार दोपहर होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में ब्रीफ करेगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार दिल्‍ली स्थित न्‍यू अशोक नगर निवासी सोनू कुमार की कैब को मध्‍यप्रदेश निवासी घोरेलाल नामक एक चालक चलाता था।  बीती 11 जुलाई देर रात कैब को ऑनलाइन बुक किया गया था। कैब में गाजियाबाद के लोनी रोड से तीन लोग सवार हुए थे। आरोपियों ने घोरेलाल से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित एक मूर्ति चलने की बात कही।

एक मूर्ति पहुंचने पर आरोपियों ने थोड़ा आगे छोड़ने का आग्रह किया। खैरपुर गुर्जर गोलचक्‍कर के करीब पहुंचकर आरोपियों ने कैब रूकवा ली। जब चालक ने किराए के 500 रूपये मांगे तो आरोपिायें ने धारदार हथियार उसकी गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। उसे बंधक बनाकर पीछे की सीट पर डाल दिया। मौका पाकर उसे सर्विस रोड़ पर फैंक दिया और कैब लूटकर फरार हो गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को जांच के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी एक गिरोह के सदस्‍य हैं और दिल्‍ली एनसीआर में इस तरह की घटनाओं को पूर्व में भी अंजाम दे चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटी गई कैब नोएडा ग्रेटर नोएडा में फर्जी नम्‍बर प्‍लेट लगाकर प्रयोग की जा रही है। बिसरख पुलिस ने सूचना की पुष्टि की तो खबर सही पाई गई। आरोपी लूटी गई कैब को लेकर बीते शुक्रवार देर शाम फिर से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट क्षेत्र में आया था। पुलिस को इसकी सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने कैब का पीछा किया और खैरपुर गांव के पास घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने कैब लूट की घटना को स्‍वीकार किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान रमेश निवासी छिजारसी कॉलोनी के रूप में हुई है। वहीं दो आरोपी कासिम निवासी बुद्ध विहार सेक्‍टर-63 और राजू फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

शुरूआत में मामला गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद पुलिस के बीच सीमा विवाद में उलझ गया था

दरअसल, आरोपियों ने गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से कैब को ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लिए बुक किया था। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट पहुंचने पर आरोपियों ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में पीडित चालक से कैब लूट की वारदात को अंजाम दिया था।  कैब मालिक और पीडित चालक ने बिसरख थाने में मामले की शिकायत की। बिसरख पुलिस ने घटना को गाजियाबाद से जुड़ा बताते हुए वहीं रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा। पीडित के अनुसार गाजिायबाद पुलिस ने भी इसी तरह की बात कहकर ग्रेटर नोएडा में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। अंत में बिसरख कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर आरोपी को कैब सहित दबोच लिया।

Related Articles

Back to top button