तालिबानी मानसिकता : कमरे में प्रेमी संग पकड़ी गई महिला को लोहे के चैनल से बांधकर लाठी डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Woman caught with lover in room tied to iron channel and beaten with sticks, video went viral
Panchayat 24 : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में समाज और परिवार का तालिबानी चेहरा सामने आया है। वीडियो में एक महिला को लोहे के चैनल से बांधकर लाठी डंडों से पीटा जा रहा है। पीडिता लोगों के सामने छोड़ने के लिए गिडगिडाते हुए रहम की भीख मांग रही है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस तथा प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वीडियो को लगभग एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। महिला के पति ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। महिला के पति का आरोप है कि आरोपी उसकी पत्नी और एक बच्चे को कही ले गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थ नगर का है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थ नगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मधवापुर के टोला पुरैना में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के साथ रही रही थी। महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है। महिला का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला का प्रेमी भी शादी शुदा है और वह एक बच्चे का पिता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती 30 जुलाई देर रात को महिला का प्रेमी उससे मिलने उसके घर पर आया था। दोनों कमरे में अकेले थे, तभी महिला के ससुराल पक्ष के लोग नींद से जाग गए। उन्होंने दोनों को कमरे में पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी प्रेमी किसी तरह मौके से बचकर निकलने में कामयाब हो गया। महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने घर के लोहे के चैनल से उसके दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए और लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। घटना की खबर पाकर महिला का पति भी दिल्ली से घर पहुंच गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पति के घर पहुंचने से पूर्व पीडिता अपने दो बच्चों को घर पर छोड़कर एक बच्चे के साथ कहीं चली गई है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के एक सप्ताह बाद हड़कम्प मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ नगर के एसएसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो में महिला को रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों के खिलाफ विधि अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।