ग्रेटर नोएडा जोन

पुलिस ने लोगों को दी अफवाह से बचने की सलाह, संदिग्‍ध व्‍यक्ति के दिखाई देने पर पुलिस को सूचित करने के लिए कहा

Police advised people to avoid rumours and inform police if they see any suspicious person

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लोगों को सलाह दी गई है कि किसी भी सोशल मीडिया अथवा व्‍यक्ति द्वारा दी गई गलत सूचना अथवा अफवाह पर कतई भी ध्‍यान न दे। यदि उन्‍हें अपने क्षेत्र में या फिर अपने आसपास कोई भी संदिग्‍ध और असामाजिक व्‍यक्ति दिखाई दे तो तुरन्‍त पुलिस को मामले की सूचना दे। पुलिस ऐसे किसी भी मामले पर तुरन्‍त कार्रवाई करेगी। वहीं, पुलिस ने सार्वजनिक स्‍थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, जिले में ज्‍येष्‍ठ दशहरा, एकादशी और ईद उल अजहा जैसे अहम त्‍यौहार (बकरीद) एक साथ पड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन पर हिन्‍दु और मुसलमानों के इन त्‍योहारों पर पूरी शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखना मुख्‍य उद्देश्‍य है। पुलिस प्रशासन की ओर से इस दिशा में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोतवाली स्‍तर पर शांति बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ संवाद करके त्‍योहारों को शांति एवं प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह लगातार पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।

हीं, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा के नेतृत्व में नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन के पुलिस उपायुक्त द्वारा पुलिस बल के साथ शराब की दुकानों के आसपास असामाजिक तत्वों की चैकिंग की गयी। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इसके साथ ही ईद उल अजहा के दृष्टिगत नोएडा जोन क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रित आबादी, भीड भाड वाले क्षेत्र तथा संवेदनशील क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया। सार्वजनिक स्‍थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 636 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button