फर्जी पुलिस बनकर कार सवार को लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
3 accused arrested for robbing car rider posing as fake police
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर कार सवार से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से फोर्ड फीगो कार और अवैध तमंचा बरामद किया है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार पुलिस क्षेत्र में गश्त एवं वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को जांच के लिए रूकने का इशारा किया। कार में दो अन्य लोग भी मौजूद थे। जांच में पुलिस को शक हुआ तो पता चला कि कार चोरी की है। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने सारी वारदात बयां कर दी। आरोपियों की पहचान दीपांशु उर्फ बन्टी और श्यामवीर उर्फ पिन्टू उर्फ अभिषेक निवासी जिला इटावा और विमलेश कुमार यादव निवासी जिला औरेया के रूप में हुई। श्यामवीर तिलपता
क्या है पूरा मामला ?
मूलरूप मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला निवासी राजेश कुमार देवला गांव में रहते है। वह बीती एक मई को अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में दो युवकों ने उन्हें हाथ देक रोक लिया। युवकों ने राजेश को बताया कि वह पुलिस वाले हैं। राजेश से उन्होंने कहा कि तुम्हारी गाड़ी चोरी की हे। जांच करनी होगी। मौका पाकर उन्होंने राजेश को एक फोर्ड फीगो कार में जबरन डाल दिया। कार में दो युवकों ने पीडित से उसका मोबाइल ले लिया और उसका पिन नम्बर पता कर उसके खाते से 58.50 रूपये दीपांशु ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इस दौरान एक अन्य आरोपी श्यामवीर पुलिस पर नजर रखे हुए था। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों को देवला गांव के करीब निक्को मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।