दिल्ली

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल के आवास पर पार्टी की महिला राज्‍यसभा सांसद स्‍वति मालिवाल से मारपीट !

Panchayat 24 : आम आदमी पार्टी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्‍ली शराब घोटालों से घिरी पार्टी के सामने नई समस्‍या आ खड़ी हुई है। सूचना के अनुसार आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्‍वाति मालीवाल ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल के स्‍टॉफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्‍ली पुलिस को मुख्‍यमंत्री आवास से पीसीआर कॉल आई थी। कॉलर ने खुद का नाम स्‍वाति मालिवाल बताते हुए कहा कि उसके साथ मुख्‍यमंत्री आवास में मारपीट की गई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

खबरों के अनुसार दिल्‍ली पुलिस का कहना है कि उन्‍हें सोमवार सुबह नौ बजे मुख्‍मंत्री आवास से पीसीआर कॉल आई थी। कॉलर एक महिला था। उसने अपना नाम स्‍वाति मालीवाल बताते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल के स्‍टॉफ ने उनके साथ मारपीट की है। मारपीट का आरोप मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन मुख्‍यमंत्री आवास के अंदर प्रवेश नहीं किया। जब पुलिस वहां पहुंची तो स्‍वाति मालिवाल वहां नहीं थी। दिल्‍ली पुलिस अधिकारियों की माने तो स्‍वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने भी पहुंची थी। उन्‍होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया था। उन्‍होंने पुलिस को अपने साथ हुए दुर्व्‍यवहार के बारे में बताया। खबरों के अनुसार स्‍वाति मालीवाल ने पुलिस को मामले की‍ लिखित शिकायत दे दी है। लेकिन दिल्‍ली पुलिस की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

मामले को लेकर सियासत शुरू 

इस पूरे मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा ने इस प्रकरण में आम आदमी पार्टी पर आक्रमक रूख अपना लिया है। भाजपा के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा है यदि इस खबर में जरा भी सच्‍चाई है तो यह बेहद दुखद है। भले ही अरविन्‍द केजरीवाल के सहायक ने उनके कहने पर यह मारपीट की है। लेकिन सीधे तौर पर अरविन्‍द केजरीवाल इसके लिए जिम्‍मेवार हैं। वहीं, दिल्‍ली भाजपा महिला मोर्चा अध्‍यक्ष ऋचा पाण्‍डे मिश्रा का कहना है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल के घर पर राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल के साथ हुई हिंसा और मारपीट बेहद जघन्‍य अपराध है। उन्‍होंने मांग करते हुए कहा कि यदि यह अपराध हुआ है तो अरविन्‍द केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाए। हम सब बहनें स्‍वाति मालीवाल के साथ हैं। वहीं, शाज्यिा इल्‍मी ने कहा कि पार्टी में इतनी गंदगी है कि कुछ भी संभव है। वहीं, इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से कोई बयान अभी तक नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button