अंतर्राष्ट्रीय

गधों पर टिकी है पाकिस्‍तान की उम्‍मीद, अर्थव्‍यवस्‍था में दे रहे हैं अहम योगदान, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Pakistan's hopes are pinned on donkeys, they are making a significant contribution to the economy, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : हमारे देश में हमेशा जो लोग किसी काम के नहीं होते हैं, जिनका कोई अहम योगदान नहीं होता है, ऐसे लोगों की तुलना गधों से कर दी जाती है। किसी व्‍यक्ति को गधा कहा जाना इस बात का प्रतीक माना जाता है कि वह एकदम बेकार है। किसी काम का नहीं है। लेकिन अब यह बात कहना गधों की बेइज्‍जती होगी। हमारे पड़ोसी देश में गधा बहुत उपयोगी है। इस देश में जहां गधों पर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत उपयोगी हैं। इन्‍हें बोझा ढोने से लेकर खेतीबाड़ी सहित ई तरह के काम लिए जाते हैं। वहीं, पाकिस्‍तान की ध्‍वस्‍त हो चुकी अर्थव्‍यवस्‍था में अभी भी गधे अपनी बड़ा योगदान दे रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दुयिा इस बात को जानती है कि पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था पूरी तरह से लड़खड़ाई हुई है। देश दिवालिया होने के कगार पर है। दुनिया भर में कर्ज मांगते फिर रहे पाकिस्‍तान में गधे उम्‍मीद की किरण बनकर उभरे हैं। पाकिस्‍तान का आका चीन पाकिस्‍तान से बड़ी संख्‍या में इन गधों का आयात करता है। इन गधों से मिलने वाली खाल, खुर और हड्डियों का कई तरह के उत्‍पादों और दवाओं में उपयोग करता है। ऐसे में पाकिस्‍तान में गधा पालन फायदे का व्‍यापार बन गया है। बता दें कि पाकिस्‍तान दुनिया में सबसे अधिक गधों वाला देश है। यहां एक गधे की कीमत 20 हजार से अधिक है। पाकिस्‍तान में एक मेले में गधों का बाजार लगता है। इस मेले में गधों को 25 हजार से 5 लाख तक की रकम में बेचा और खरीदा गया।

पाकिस्‍तान में गधों की संख्‍या में एक लाख प्रतिवर्ष की वृद्धि हो रही है 

पाकिस्तान में पशुधन पर जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार साल 2023-24 के दौरान पाकिस्तान में गधों की आबादी 1.72% बढ़कर 59 लाख हो गई है। वही सरकारी आंकड़ों के अनुसार चार लाख घोड़े और 27 खच्चर हैं। इनकी आबादी में पिछले सालों की अपेक्षा कोई बदलाव नहीं हुआ है।  वहीं, साल 2019-20 में पाकिस्तान में 55 लाख गधे थे, जो 2021-22 में 56 लाख हो गई। गधों की यह संख्‍या साल 2021-22 में बढ़कर 57 लाख हो गई। साल 2022-23 में यहसंख्या बढ़कर 58 लाख हो गई।

Related Articles

Back to top button