ग्रेटर नोएडा जोननोएडा जोनसेंट्रल नोएडा जोन

ऑपरेशन प्रहार-2 : नशे के कारोबारियों पर पुलिस का कड़ा एक्‍शन, 75 आरोपी गिरफ्तार 64 किग्रा गांजा सहित भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

Operation Prahaar-2: Police takes strict action against drug traffickers, 75 accused arrested, huge amount of narcotics including 64 kg ganja recovered

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह के आदेश पर पूरे जिले में नशे के कारोबार में संलिप्‍त लोगों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार-2 के नाम से एक अभियान चलाया। इस कड़ी में नोएडा, सेंट्रल नोडा और ग्रेटर नोएडा जोन में बड़ी संख्‍या में पुलिस ने छापेमारी एवं जांच अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान नशे के कारोबार में जुड़े 75 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान लगभग 64 किलोग्राम अवैध गांजा एवं भारी मात्रा में स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट, 100 पाइप और रोलिंग पेपर बरामद हुये हैं। कार्यवाही के दौरान ही 03 व्यक्तियों को ऑनलाइन नशे का सामान बेचते हुये गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस आयुक्‍त कानून वं व्‍यवस्‍था शिव हरि मीणा ने दी। प्रेस वार्ता में के दौरान तीनों जोन के डीसीपी भी उपस्थित रहे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर दिल्‍ली एनसीआर का अहम भाग है। यहां पर उत्‍तर प्रदेश के हर जिले से लोग आकर रह रहे हैं। कारोबार के लिए देश विदेश से लोग यहां आते हैं। बड़े पैमाने पर यहां पर कंस्ट्रट्रक्शन साइट चल रही हैं। इसके अतिरिक्‍त नोएडा और ग्रेटर नोएडा में देश-विदेश और उत्‍तर प्रदेश के हर कौने से छात्र यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पीजी में बड़ी संख्‍या में लोकर रहते हैं। ऐसे में ड्रग्‍स एवं नशे के काले कारोबार से जुड़े लोगों की निगाह गौतम बुद्ध नगर पर टिकी हुई है। स्‍कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शिक्षण संस्‍थान, पीजी और निर्माणाधीन परियोजनाएं इनके निशाने पर हैं। पुलिस द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाईयों में इस बात की पुष्टि होती है। पुलिस द्वारा पूर्व में इस बात का भी खुलासा किया है कि म्‍यांमार तथा पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के रास्‍ते गौतम बुद्ध नगर तथा दिल्‍ली एनसीआर में भारी मात्रा में ड्रग्‍स सप्‍लाई हो रही है। पुलिस की कई छापेमारियों में नशे के कारोबार में विदेशी नागरिकों के संलिप्‍त होने के भी प्रमाण मिले हैं। ऐसे में नशे के कारोबार पर प्रहार करने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने ऑपरेशन प्रहार-2 चलाया था।

बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी कार्रवाई में हुए शामिल

पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह के अनुसार युवा पीढ़ी को नशे के जांच में फंसने से बचाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। नोएडा जोन में यह अभियान डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, सेंट्रल नोएडा जोन में डीसीपी शक्ति मोहन अवस्‍थी और ग्रेटर नोएडा जोन में डीसीपी साद मिया खां के नेतृत्‍व में चलाया जा रहा है। लगभग 700 से अधिक स्थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों के आस-पास लगभग 100 से अधिक टीमों ने छापेमारी की।  इनमें 500 पुलिसकर्मी नागरिक पुलिस, 5 प्लाटून पीएसी, 27 टीमें एंटी रोमियो, स्वाट टीम, कमांडो टीम और एंटी नारकोटिक्स शामिल थे। लक्ष्‍मी सिंह के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से छानबीन के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तीनों जोन में मुख्य स्थानों, भीड़भाड वाली जगहों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कम्पनीयों के आस-पास एवं दुकानों, सैलूनों एवं अस्थाई दुकानों, ड्रग सप्लायर, डीलर, पैडलर की तलाशी ली गई थी।

नोएडा जोन के अंतर्गत की गयी कार्यवाही का विवरणः

नोएडा जोन में हरौला, बरौला, सदरपुर, पर्थला, सर्फाबाद, अट्टा, सेक्टर-62, सेक्टर-12, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मैट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 26 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किये गये है।

सेन्ट्रल नोएडा जोन के अंतर्गत की गयी कार्यवाही का विवरणः

शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में सेन्ट्रल नोएडा जोन में छिजारसी, बहलोलपुर, भंगेल, कुलेसरा, हल्द्वानी, रोजा जलालपुर, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मैट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 13.73 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किये गये है।

ग्रेटर नोएडा जोन के अंतर्गत की गयी कार्यवाही का विवरणः

ग्रेटर नोएडा जोन में नॉलेज पार्क, ऐच्छर, कस्बा कासना, कस्बा विलासपुर, कस्बा रबूपुरा, कस्बा जेवर, कस्बा जारचा, कस्बा दादरी, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मैट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 24.15 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किये गये है।

Related Articles

Back to top button