स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक और कदम : बाॅडी वार्न कैमरों से लैस होगी गौतम बुद्ध नगर पुलिस, एविडेंस बेस पुलिसिंग को मिलेगा बढ़ावा, पारदर्शिता और जवाबदेही होगी बेहतर
Another step towards smart policing: Gautam Buddha Nagar Police will be equipped with body worn cameras, evidence based policing will get a boost, transparency and accountability will be better.

Panchayat 24 : जिले की पुलिस व्यवस्था को प्रोफेशनल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने निगरानी एवं सर्विलांस टीमों में शामिल पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरों का आवंटन किया गया है। इससे पुलिस की कार्य प्रणाली बेहतर और जवाबदेही तय होगी। इसके अतिरिक्त एविडेंसबेस पुलिससिंग को बढ़ावा मिलेगा। बॉडी वॉर्न कैरों से लैस पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायती पत्रों की जांच अथवा किसी अन्य कानूनी कार्रवाई को करते समय बॉडी वॉर्न कैमरों की मदद से वीडियो रिकार्डिंग करेंगे। इसका उद्देश्य पुलिस के आचरण में सुधार और पुलिस का जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा।
निगरानी एवं सर्विलांस टीमों को मिलेंगे बॉडी वॉर्न कैमरे
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के अनुसार जिले में हर थाने में अपराधियों की निगारानी और सर्विलांस के लिए एक मोबाइल टीम, एंटी रोमियो (शक्ति मोबाइल)मोबाइल), थानों में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल टीम (स्वयंसिद्धा) में शामिल सभी सदस्यों को बॉडी वॉर्न कैमरों से युक्त किया गया है। इससे क्षेत्र के अपराधिक प्रवृति के लोगों की निगरानी एवं असामाजिक तत्वों को त्वरित काबू किया जा सकेगा।
बीट पुलिसिंग एवं यूपी 112 पीआरवी को बॉडी वॉर्न कैमरों से पुलिसिंग होगी स्मार्ट
बीट पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए हर थाने, चौकी एवं हल्का में एक दुपहिया मोबाइल आवंटित किए गए हैं। इस पर टीम के रूप में दो कांस्टेंबल दिन में और दो कांस्टेबल रात को तैनात रहते हैं। इन टीमों के कार्यों की बेहतर निगरानी के लिए हर टीम को एक एक बॉडी वॉर्न कैमरे से युक्त बनाया गया है। जिले में किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए यूपी 112 की कुल 116 पीआरवी तैनात हैं। हर पीआरवी को एक एक बॉडी वॉर्न कैमरा आवंटित किया गया है। इससे पुलिस को सुरक्षा, कानून, ट्रेफिक एवं अन्य पुलिस कार्यों को बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी। अपराधी एवं घटनास्थल तक पुलिस की पहुंच की सटीक जानकारी होगी।
ट्रेफिक व्यवस्था बनेगी बेहतर
पुलिस कमिश्नर के अनुसार गौतम बुद्ध नगर दिल्ली एनसीआर का अहम जिला है। यहां ट्रेफिक व्यवस्था बड़ा विषय है। ट्रैफिक के लिहाज से सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी बॉडी वॉर्न कैमरे दिए जाएंगे। ट्रैफिक शाखा को दिए गए बॉडी वॉर्न कैमरों की रिकार्डिंग संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के कार्यालय में उपलब्ध सर्वर पर सुरक्षित रखा जाएगा।
बॉडी वॉर्न कैमरों की रिकार्डिंग को रखा जाएगा सुरक्षित, रखी जाएगी
बॉडी वॉर्न कैमरे में रिकार्ड वीडियो को 30 दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए सर्वर की व्यवस्था की गई है जिसको जिले के 10 जोनल सहायक पुलिस आयुक्त और ट्रेफिक के तीन सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालयों में स्थापित करया गया है। थानों की मोबाइल और पीआरवी को आवंटित बॉडी वॉर्न कैमरों की रिकार्डिंग संबंधित सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में की जाएगी। कैमरे में रिकार्ड वीडियो को हर दिन पर्यवेक्षण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध सर्वर पर सुरक्षित रखा जाएगा। इसकी मॉनेटरिंग साप्ताहिक रूप से सहायक पुलिसआयुक्त द्वारा, हर पन्द्रह दिन में अपर पुलिस आयुक्त द्वारा और मासिक रूप से पुलिस उपायुक्त द्वारा की जाएगी। हर तीन महीने में पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर द्वारा भी मॉनेटरिंग की जाएगी।