मंगल हुआ अमंगल : नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन में एक दर्जन से अधिक मौतों का गवाह बना मंगलवार
Tuesday became inauspicious: Tuesday witnessed more than a dozen deaths in Noida, Central Noida and Greater Noida zones
Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार अमंगल बनकर आया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल नोएडा जोन में मंगलवार का दिन एक दर्जन से अधिक लोगों की मौतों का गवाह बना। माना जा रहा है कि अधिकांश मौतें हीट वेव के कारण हुई हैं। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया । कुछ शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ का संभव: कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।
नोएडा जोन जोन में हुई सात मौतें
दरअसल, नोएडा जोन में स्थित सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कूड़ा इत्यादि बीनने वाला एक अज्ञात व्यक्ति अमेटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 के पास मृत अवस्था में मिला था। वहीं, कोतवाली फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत टकसाल, सेक्टर-1 नोएडा के पास सड़क के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला है। मृतक की उम्र लगभग 60 साल है। पुलिस के अनुसार मृतक घुमंतू प्रतीत हो रहा है । मृतक के शरीर पर कोई जाहिर चोट के निशान नहीं है।
वहीं, कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-57 में खोडा तिराहा के पास ग्रीन बेल्ट के पार्क में दो व्यक्तियों के शव मिले हैं। पुलिस शवों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। यह दोनों अपनी जगह चद्दर बिछाकर लेटे हुए थे। शव पर कोई चोट के निशान नहीं है। फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। इसके अतिरिक्त कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-61 के गेट नंबर पांच पर एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की अवस्था में मिला था। पीडित को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिसमृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
कोतवाली एक्सप्रेस-वे के अन्तर्गत स्थित नंगली शाकपुर सेक्टर-134 में मूलरूप से जिला गाजीपुर निवासी ब्रहमानन्द (51) किराए पर रहता था। वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। अचानक स्वास्थ खराब होने के कारण उपचार अचनाक तबियत खराब हो जाने पर नोएडा राज्य बीमा मॉडल अस्पताल भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। इसके अतिरिक्त कोतवाली एक्सप्रेस-वे के अन्तर्गत स्थित नंगला वाजिदपुर गांव में मूलरूप से पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी श्यामलाल (45) किराए पर रहता था। वह मजदूरी करता था। अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसको भंगेल स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सेंट्रल नोएडा जोन में हुई तीन मौतें
सेंट्रल नोएडा के कोतवाली सेक्टर-142 क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित शहदरा गांव में तीन मौतें हुई है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी शिवकुमार (50) मेहनत मजदूरी करता था। वह बाबू नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहता था। मंगलवार को वह अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला। वहीं, मूलरूप से मणिपुर निवासी थोकचोम इनगोबी सिंह, हाला पता जेपी का मकान गली नंबर 5, गांव शाहदरा में किराए पर रहता था। वह भी अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला है। ग्रामीणों के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी एक परिवार शहरदरा गांव में राजेश भाटी के मकान में किराए पर रहता था। परिवार में दस वर्षीय प्रिया की अचानक तबियत खराब हो गई। उपचार के लिए उसको करीब के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि इस घटना की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने इन मौतों के पीछे बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि बाहर आसमान से आग बरस रही है। शरीर को झूलसा देने वाली गर्मी में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं, बिजली आपूर्ति बाधित होने के चलते कमरे सुलगती हुई भट्टी बने हुए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि किराए के मकानों में यह हालत और भी दयनीय है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग सेक्टरों में बेहतर विद्युत आपूर्ति कर रहा है। वहीं, शहदरा गांव को लेकर बिजली विभाग का रवैया उदासीन है। ग्रामीणों की मांग है कि भीषण गर्मी के मौसम में बिजली विभाग गांव की आपूर्ति भी सेक्टरों की तर्ज पर सुचारू रखे।
ग्रेटर नोएडा जोन में हुई तीन मौतें
वहीं, नोएडा जोन में भी मंगलवार को तीन मौतें हुई हैं। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित भट्टा पारसौल गांव के पास नहर में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। संभवत: शव पीछे से बहकर यहां पहुंचा है। इसके अतिरिक्त जारचा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ऊंचा अमीरपुर गांव निवासी विमला देवी की मौत हो गई। पुलिस की अनुसार महिला बीमार चल रही थी। गांव में ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, ऊंचा अमीरपुर गांव निवासी गौरव की भी मंगलवार को मौत हो गई। उसको तेज बुखार हुआ था।