न बेहतर सर्विस न बातचीत, बिल्डर थोप रहा लेट पेमेंट फीस, पंचशील ग्रीन्स के निवासिायों ने बिल्डर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Neither better service nor negotiation, builder is imposing late payment fees, residents of Panchsheel Greens protested against the builder.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन्स-2 हाऊसिंग सोसायटी के निवासियों का पंचशील बिल्डर के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डन न सही से सर्विस दे पा रहा है न लोगों के साथ बैठक करके समस्याएं सुनने को तैयार है। इसके बावजूद बिल्डर लोगों से लेट पेमेंट वसूलने पर तुला हुआ है। बिल्डर की मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ सोसायटी के लोगों ने लगातार चौथे सप्ताह विरोध प्रदर्शन जारी रखा। सोसायटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, पंचशील ग्रीन्स हाऊसिंग सोसायटी में बिल्डर और सोसायटीवासियों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर को लोगों के दैनिक जीवन से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। लेकिन बिल्डर इन सुविधाओं को मुहैया कराने से बच रहा है। वहीं, सर्विस चार्ज के नाम पर लेट पमेंट फीस वसूलने के लिए लगातार लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है।निवासियों का कहना है कि बिल्डर द्वारा ना कभी बातचीत करने की कोशिश की जाती है, ना ही कभी बैठक की जाती है। ऐसे में जो भी समस्याएं हैं उसके निदान के लिए बैठक तो होनी ही चाहिए। लेकिन इस इंतजार में सालों बीत गए हैं। सोसाइटी में न ही क्लब फंक्शनल है, ना बच्चों के खेलने के लिए उचित स्थान, न ही सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त हैं। साफ सफाई के नाम पर केवल औपचारिकताएं ही पूरी की जाती है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली कटौती की समस्या शुरू हो जाती है।
सोसायटी के लोगों ने फैसला किया है कि जब तक लेट पेमेंट फी नहीं हटेगा और बिल्डर उनकी बातचीत सुनने के लिए तैयार नहीं होगा, उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगाा।