मारपीट : मामूली विवाद में पड़ोसियों ने महिला और बच्चों को घर में घुसकर पीटा
Fighting: Due to a minor dispute, neighbors entered the house and beat up the woman and children.

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में मामूली विवाद को लेकर महिला से घर में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता का आरोप है कि उसके बच्चों से भी मारपीट की गई है। पीडिता ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सूरजपुर कस्बे में बाराही देवी मंदिर वाली गली में अरूण कुमार नामक एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। अरूण की पत्नी सपना का कहना है कि उसके मकान के आसपास सम्प्रदाय विशेष के लोग रहते हैं। वह छोटी छोटी बातें पर हमेशा विवाद खड़ा करते हैं। मंगलवार को गली में पानी भरने को लेकर इन लोगों ने एकत्रित होकर अभद्रता करना शुरू कर दी। सभी लोग एकदम से हमारे घर में घुस आए। पीडिता के अनुसार बिना कुछ कहे सुने आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने घर के छोटे बच्चों से भी मारपीट की। पीडिता और उसके बच्चों को मारपीट में चोटें भी आई है। पीडिता के अनुसार इस दौरान उसके गले से सोने की चैन भी छीन ली। पीडिता के अनुसार आरोपियों ने उसको वहां से घर छोड़कर किसी दूसरे स्थान पर चले जाने की धमकी भी दी है। वहीं, सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्ष पड़ोस में रहते हैं। महिलाओं के बीच का विवाद है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।