गाज़ियाबाद

पुलिस मुठभेड़ : पुलिस मुठभेड़ में एक लाख के ईनामी बिल्‍लु दुजाना और 50 हजार के ईनामी राकेश दुजाना ढेर

Police Encounter: Billu Dujana of one lakh and Rakesh Dujana of 50 thousand were killed in a police encounter

Panchayat 24 : गाजियाबाद पुलिस ने दोहरे हत्‍याकांड़ में वांछित चल रहे एक लाख के ईनामी बदमाश बिल्‍लु दुजाना और 50 हजार के ईनामी राकेश दुजाना को शनिवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ गाजियाद के अलग-अलग स्‍थानों पर हुई । दोनों के पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के कुख्‍यात अनिल दुजाना गिरोह का सदस्‍य बताया जा रहा है। दोनों गौतम बुद्ध नगर के दुजाना गांव के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार दोनों का विस्‍तृत अपराधिक इतिहास था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद पुलिस इंदिरापुराम क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थ। तभी बिल्‍लु उर्फ अवनीश वहां पहुंचा और पुलिस को देखकर बेरिकेटिंग तोड़कर भागने का प्रयास किया। तभी अनियंत्रित होकर उसकी बाइक जमीन पर गिर गई। पुलिस से घिरा पाकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। सीने में गोली लगने से बिल्‍लु गंभीररूप से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसकी  मौत हो गई। वहीं घटना में एक कांस्‍टेबल भी घायल हुआ है।

वहीं, गाजियाबाद के ही बापू धाम क्षेत्र में पुलिस तलाशी एवं जांच अभियान के दौरान राकेश दुजाना ने भी पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस से घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। उपचार के लिए ले जाते समय रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गई।

दोहरे हत्‍याकांड़ और वांछित थे दोनों आरोपी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिल्‍लु दुजाना और राकेश दुजाना दोहरे हत्‍याकांड़ और गाजियाबाद के कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी के मामले में वांछित थे। बीती 20 अप्रैल को वेब सिटी में हरेन्‍द्र चंदेला और जितेन्‍द्र नामक युवकों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस के अनुसार बिल्‍लु और राकेश ने दोहरे हत्‍याकांड़ को किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए अंजाम दिया था। वहीं दिल्‍ली की मंडोली जेल में रहते हुए बिल्‍लु दुजाना ने गाजियाबाद के प्रतिष्ठित मदन स्‍वीटस के मालिक से अपने गुर्गों की मदद से दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग भी कराई थी।

 

Related Articles

Back to top button