Panchayat 24 news
कूड़े पर महाभारत-2, दादरी में आबादी के बीचों बीच स्थित डंपिंग ग्राउंड में बन रहे कूड़े के पहाड़ का नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया समाधान, देखिए पूरा वीडियो
Municipal Chairman told the solution to the mountain of garbage being built in the dumping ground located in the middle of the population in Dadri, watch the full video.

Panchayat 24 : दादरी में आबादी के बीचों बीच स्थित डंपिंग ग्राउंड में बन रहे कूड़े के पहाड़ को लेकर नगर के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। Panchayat 24 news ने इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित से बातचीत की। गीता पंडित ने न केवल इस समस्या का समाधान बताया, बल्कि इस मामले में आ रही समस्याओं के बारे में भी बताया। उन्होंने नगर में विकराल हो रही कूड़ा निस्तारण की समस्या के निस्तारण के बारे में भी जानकारी दी। पूरी बातचीत को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित से Panchayat 24 news की बातचीत
दादरी में डंपिंग ग्राउंड में बन रहे कूड़े के पहाड़ पर क्या बोली नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित ?