उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा जोन

बड़ी खबर : यमुना प्राधिकरण के ड्रीम प्रोजेक्‍ट मेडिकल डिवाइस पार्क में इस्रायली कम्‍पनियां करेंगी निवेश, मुख्‍यमंत्री ने निवेशकों को आमंत्रित किया

Big news: Israeli companies will invest in Yida's Dream Project Medical Device Park, Chief Minister invites investors

Panchayat24.com : यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अतिमहत्‍वकांंक्षी परियोजना मेडिकल डिवाइस पार्क में इस्राइली कम्‍पनियां भी निवेश करेंगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस्राइल के निवेशकों इस परियोजना में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। इसके अतिरिक्‍त इस्राइल ने उत्‍तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर कई क्षेत्रों में काम करने और सहयोग करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन के नेतृत्व में इजराइल के एक सरकारी प्रतिनिधमंडल ने भेंट की। इस दौरान इजराइल के राजदूत ने हालिया विधानसभा चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ की जीत पर उन्‍हें  दी बधाई दी। राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इस्रायल और भारत के बीच मजबूत सामरिक संबंध हैं। उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं। इस्रायल के राजदूत ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि एवं सिंचाई, पेयजल की बेहतर उपलब्धता और जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य को आगे बढाएगा। हम उत्‍तर प्रदेश सरकार के साथ डिफेंस, पुलिस आधुनिकीकरण और उद्योगों के विकास में तकनीक हस्तांतरण भी करेंगे।

दरअसल, मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा यमुना एक्‍सप्रेसवे के किनारे सेक्‍टर-28 में किया जाएगा। इस परियोना को केन्‍द्र सरकार की ओर से भी स्‍वीकृति मिल चुकी है। प्राधिकरण का प्रयास है कि देश की नामचीन कम्‍पनियों के साथ साथ विदेशों की भी बड़ी बड़ी कम्‍पनियां यहां निवेश करें। प्राधिकरण इस परियोजना को दो चरणों में शुरू करेगा। पहले चरण में 110 एकड़ भूमि पर 85 भूखण्‍डों का आवंटन किया जाएगा। यह परियोजना कुल 350 एकड़ क्षेत्रफल में फैली होगी। केन्‍द्र सरकार की ओर से प्राधिकरण को 100 करोड़ रूपये की प्रोत्‍साहन राशि भी दे दी है। मेडिकल डिवाइस पार्क में एक हजार से लेकर 10 हजार वर्गमीटर के भूखण्‍ड आवंटित किए जाएंगे।

इन शर्तों को पूरा करने पर ही होगा आवंटन

मेडिकल डिवाइस पार्क में प्राधिकरण ऐसी कम्‍पनियों को ही भूखण्‍ड आवंटित करेगा जिनका फार्मा रजिस्‍ट्रेशन होगा। कम्‍पनी की विश्‍वस्‍तरीय साख होनी चाहिए। कम्‍पनी के पास मेडिकल क्षेत्र में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। मेडिकल डिवाइस पार्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अलावा रेडियोलॉजिकल डिवाइस का निर्माण किया जाएगा।

इस्रायल इन क्षेत्रों में भी करेगा निवेश 

मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थापित हो रहा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर इजराइल के लिए निवेश के अवसरों से भरा हुआ है। हमारे पास विशाल भूमि है, पर्याप्त मानव संसाधन है। हम रक्षा उत्पादन की इच्छुक निवेशक कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। ड्रोन और एंटी ड्रोन तकनीक में इजराइल के पास अच्छा अनुभव है। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में निवेश के लिए इस्राइली कम्‍पनियां आमंत्रित हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारी योजना हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन क्षेत्र में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है। इस कार्य में भी हमें इस्राइल से आवश्यक सहयोग लेंगे।

खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में भी इस्राइल के लिए बेहतर मौके

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश 25 करोड़ की जनसंख्या के साथ एक बड़ा बाजार भी है। प्रदेश में कृषि के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। इस्रायल इस क्षेत्र में अपने प्रस्ताव दे सकता है। बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल के क्षेत्र में इजराइल के तकनीकी सहयोग से नवीन परियोजना प्रस्तावित है। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट आ चुकी है, जल्द ही डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। इस परियोजना की सफलता बुंदेलखंड के किसानों को 12 महीने फसल प्राप्त करने में उपयोगी होगी। हर घर नल योजना अपने उद्देश्यों में सफल होगी।

 

 

Related Articles

Back to top button