लोनी विधायक ने कहा गौतम बुद्ध नगर में चल रहा है अधिकारी-राजनीतिक गठजोड़, अपर मुख्य सचिव को जांच के लिए लिखा पत्र
Loni MLA said officer-criminal alliance is going on in Gautam Buddha Nagar, letter written to Additional Chief Secretary
Panchayat 24: नोएडा के चर्चित श्रीकांत त्यागी विवाद में लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बड़ी बता कही है। नंदकिशार गुर्जर आरोप लगाए हैं कि गौतम बुद्ध नगर में अधिकारी एवं राजनीति गठजोड़ काम कर रहा है। यह गठजोड़ उचित अनुचित का विचार किए बिना ही जिले को मनमाने तरीके से चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस गठजोड़ ने ही जानबूझकर श्रीकांत त्यागी विवाद को जन्म दिया है। जिले के बड़े अधिकारी ने कुछ स्थानीय नेताओं के इशारे पर स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ साजिश रची।
लोनी विधायक ने आरोप लगाया है कि इस बड़े अधिकारी ने जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को अनदेखा किया, वहीं इस नेता द्वारा पार्टी अनुशासन को ताक पर रखकर इस प्रकरण में हस्तक्षेप किया गया। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बड़े अधिकारी के रहते जिले में जातीय वैमन्स्य फैल रहा है। इस संबंध में नंद किशोर गुर्जर ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। अपने पत्र में लोनी विधायक द्वारा इस गठजोड़ द्वारा लूट खसोट करके अपार बैनामी धन सम्पदा एकत्रित कर देश के दूसरे शहरों और देश के बाहर भेजी गई है। इसके लिए उन्होने मांग करते हुए कहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर इस गठजोड़ में शामिल सभी लोगों का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाए।
कौन है जिले का बड़ा अधिकारी और नेता ?
लोनी विधायक ने अपने पत्र में गौतम बद्ध नगर की फिजा को बिगाडने के लिए जिम्मेवार लोगों पर जो भी गंभीर आरोप लगाए है, उनके केन्द्र में भाजपा के नोएडा प्रभारी और एक बड़े अधिकारी का बार बार जिक्र किया जा गया है। पार्टी सूत्रों से जानकारी करने पर पता चला कि नोएडा प्रभारी बसंत त्यागी है। बसंत त्यागी और श्रीकांत त्यागी के आपस में व्यापारिक रिश्ते भी बताए जा रहे हैं। जबकि बड़े अधिकारी के नाम के बारे में पता नहीं लग सका है। लोनी विधायक ने पत्र में लिखा है कि यह बड़े अधिकारी स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा के विरोधी रहे है। सांसद लगातार इस बड़े अधिकारी द्वारा जिले में मचाई जा रही लूट का लगातार विरोध और पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज को मजबूती से रखा इस लिए इस अधिकारी ने कुछ स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची है।
सरकार में अधिकारी वर्ग हुआ ताकतवर, अधिकारी कर रहे हैं नेतागिरी और ठेकेदारी
नंद किशारे गुर्जर ने अपने पत्र में एक अधिकारी द्वारा बताई गई बातों का जिक्र करते हुए बहुत ही गंभीर आरोप जिले के अधिकाीर वर्ग पर लगाए हैं। उन्होंने स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा श्रीकांत त्यागी प्रकरण में जिले के इन बड़े अधिकारी और उनके साथियों के खिलाफ निष्पक्ष एवं कड़ी कार्रवाई के लिए शासन से शिकायत की थी। इसी लिए इस प्रकरण को साजिशन तूल दिया गया है। पत्र में लोनी विधायक के आरोप यहीं समाप्त नहीं हुए। उन्होंने भंगेल में हुई त्यागी समाज की रैली की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसके लिए जिले के इन बड़े अधिकारी और उनके सहयोगियों द्वारा ही टेंट, परिवहन और मीडिया प्रबंधन के साथ स्थानीय लोगों को एकत्रित होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा है कि गौतम बुद्ध नगर में देश विरोधी ताकतें भी सक्रिय हो चुकी है।
साजिशन जातीय वैमन्स्य पैदा किया जा रहा है – नंदकिशोर गुर्जर
लोनी विधायक का कहना है कि जिले में इन बड़े अधिकारी के रहते हुए जातीय वैमन्स्य पैदा हो रहा है। जिले में गुर्जर-यादव, गुर्जर-ठाकुर, ठाकुर-वैश्य, वैश्य-त्यागी और अब त्यागी-वैश्य के बीच मामूली बातों को लेकर द्वेष पैदा हुआ है। इतना ही नहीं इन सभी विवादों का पैटर्न लगभग एक जैसा रहा है। लेकिन समाज के संभ्रांत लोगों द्वारा आपस में बीच बचाव कर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से समाधान किया। लेकिन जिस तरह से हिन्दू समाज की जातियां गौतम बुद्ध नगर में एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो रही हैं, उससे प्रतीत हो रहा है कि देश में साजिशन सनातन समाज को आपस में लड़ाने की कोशिश की गई, लेकिन समाज के बुद्धिजीवियों की सजगता ने स्थित को संभाल लिया। यहां उन्होंने दादरी में हुए मिहिर भोज प्रकरण और ततारपुर गांव प्रकरण का जिक्र किया है।
साजिश बड़ी है-नंदकिशोर गुर्जर
सोशल मीडिया पर नंदकिशोर गुर्जर द्वारा जारी किए गए पत्र का संज्ञान लेने के बाद Panchayat24 ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से बातचीत की। उन्होंने कहा हमे सब मालूम हैं। यह साजिश बड़ी है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से गौतम बुद्ध नगर में पहले गुर्जर-यादव, ठाकुर-गुर्जर और अब ब्राह्मण त्यागी समाज आमने सामने आए हैं उससे प्रतीत हो रहा है कि समाज को बांटने के लिए जातियों के बीच ही नहीं, एक ही जातियों की वंशावलियों को भी बांटने की साजिश रची जा रही है। सनातन समाज का वैश्य समाज हमेशा से ही आवश्यकता के लिए अपने दान और त्याग के लिए जाना जाता है। इसके लिए उन्होंने महाराणा प्रताप और भामासा के ऐतिहासिक किस्से का उदाहरण देते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में वैश्य समाज को भी अपमानित करने का प्रयास किया गया, लेकिन अपनी प्रवृति के अनुसार वैश्य समाज शांत रहा अन्यथा त्यागी बनाम वैश्य विवाद भी इस प्रकरण में सामने आ सकता था। उन्होंने त्यागी समाज के इतिहास को गौरवशाली बताते हुए उन्होंने लोनी के थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी द्वारा 7 गौतस्करों के एनकाउंटर का भी जिक्र करते हुए कहा है कि यह समाज किसी भी कीमत पर ऐसे व्यक्ति के साथ खड़ा नहीं होगा जो नारी शक्ति का अपमान करता हो।