निर्माणाधीन साइटोंसे लोहे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के पांच सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, लग्जरी कार से करते थे रेकी
Five active members of the gang that stole iron goods from construction sites arrested, used to do recce in luxury car

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन पुलिस ने निर्माणाधीन साइटों से लोहे का कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार में सवार होकर दिन में निर्माणाधीन साइटों की रेकी करते थे। रात में साइटों चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सामन के साथ एक कार और केंटर भी बरामद किया है। गिरोह के कुछ सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल दिया है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक शर्मा के अनुसार पिछले कुछ दिनों में लगातार निर्माणाधीन साइटों और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर लोहे के कीमती सामान के चोरी होने की शिकायतें मिली थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इन सभी चोरी की वारदातों को एक गिरोह ने अंजाम दिया है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि यह गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एनटीपीसी कट के पास से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ और जावेद निवासी भोजपुर गाजियाबाद, मुकुंद, तुषार और कपिल निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लग्जरी कार, कैंटर, 6 बंडल सरिया, 4 लोहे की जालीदार ग्रिल, तीन बड़े और दो छोटे लोहे के राफ्टतर, पानी की टंकी के 90 लोहे के पाइप और 25 हजार रूपये नगद बरामद किए हैं। आरिफ पेशे से एक कबाड़ी है और गिरोह का सरगना है। गिरफ्तार सभी आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं।
आरिफ को विरासत में मिली है गिरोह की बागड़ोर
एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि गिरोह के मुखिया और मास्टर माइंट आरिफ को अपने पिता आजाद से इस गिरोह की बागड़ोर विरासत में मिली है। पूर्व में आरिफ का पिता आजाद सरिया और लोहे के कीमती सामान को चोरी करने का काम करता था। उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में गिरोह के कुछ और भी नामों के बारे में पता चला है जिनके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस फरार चल रहे आजाद कबाड़ी की भी तलाश कर रही है।