दोस्त की पत्नी से हुआ एकतरफा प्यार तो कर दिया दोस्त का कत्ल, फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा
One sided love with the wife of a friend, killed the friend, the absconding accused was caught by the police
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में दोस्तों द्वारा दोस्त की हत्या कर शव को लावारिस अवस्था में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल तीन आरोपियों को जांच के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एक अन्य फरार आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना का चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने मृतक की पत्नी से एकतरफा प्यार में हत्याकांड़ की साजिश को रचा था। दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। मामला ईकोटेक-प्रथम कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को आसपास के लोगों ने पुलिस को जंगल में लावारिस अवस्था में शव पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव की शिनाख्त सचिन निवासी बुराडी दिल्ली के रूप में हुई थी।सचिन दनकौर क्षेत्र के हतेवा गांव में अपनी ननिहाल में रहता था। उसकी हतेवा गांव के ही गौतम से दोस्ती थी। पुलिस के अनुसार सचिन और गौतम अपराधिक प्रवृति का इंसान थे। सचिन ने कई बार छोटे मोटे अपराध को अंजाम देकर गौतम का मथे मढ दिया था। इसके चलते गौतम सचिन से मन ही मन द्वेष रखता था।
हाल ही में सचिन ने असम की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। इसकी जानकारी सचिन के दोस्त गौतम, फिरोज और प्रशांत को भी लगी थी। सचिन काम की तलाश में दिल्ली से हतेवा अपनी ननिहाल में आकर रहने लगा था। गौमत ने ही सचिन के रहने तथा काम की व्यवस्था कराई थी। गौतम ने सचिन की पत्नी को देखा और मन ही मन उसे चाहने लगा। गौतम ने सचिन की हत्या कर उसकी पत्नी को अपने साथ रखने की योजना बनाई। उसने अपनी इस योजना में फिरोज, दीपक और प्रशांत को शामिल कर लिया। बीती 20 जुलाई को गौतम, फिरोज और प्रशांत सचिन को उसके घर से पार्टी करने के लिए बुलाकर लाए। चारों ने मिलकर हतेवा गांव के बाग में शराब पी। नशा होने पर तीनों ने सचिन के सिर और सीने पर सीमेंट की ईंटों से प्रहार कर हत्या कर दी।
शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने पुवारी गांव के जंगल में फेंक दिया। पुलिस मामले में आरोपी गौतम, दीपक और प्रशांत निवासी हतैवा को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है। सोमवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी फिरोज निवासी बिहार, वर्तमान पता लुक्सर ग्रेटर नोएडा को भी गिरफ्तार कर लिया।