अन्य राज्य

जानिए कहां इमारत में आग लगने से 6 पुरूष और 1 महिला जलकर हुए राख

Know where 6 men and 1 woman were burnt to ashes due to fire in the building

Panchayat 24 : बीते शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में आग लगने से 7 लोग जिंदा जल गए। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की गाडि़यों को भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। काफी काफी प्रयासों के बावजूद आग में फंसे लोगों को बचाया नहीं जा सका। दमकल कर्मियों की मदद से पुलिस ने मृतकों के शवों को निकाला। मृतकों में 6 पुरूष और 1 महिला है। मृतकों में एक दंपती भी शामिल है, जो तीन दिन पहले ही यहां रहने के लिए आई थी। इस दंपती का पडोस में ही मकान बन रहा था, इसलिए उन्होंने यहां पर किराए से मकान लिया था। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम जांच के लिए आवश्‍यक साक्ष्‍य जुटाने के लिए मौके पर पहुंच चुकी थी।पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा, विधायक महेंद्र हार्डिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना मध्‍यप्रदेश के इंदौर की है।

फायर ब्रिगेडकर्मी के अनुसार हमें रात करीब तीन बजे सूचना मिली कि विजय नगर की स्वर्णबाग कालोनी में दो मंजिला भवन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत टीम रवाना हो गई थी। यहां आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी। माना जा रहा है कि बिल्डिंग के पार्किंग में लगे मीटर में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। यह आग वाहनों में लग गई, जिससे इसने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में छात्रों के साथ ही परिवार भी रहते थे।

 

 

Related Articles

Back to top button