दायित्वों के निर्वाहन के लिए एनटीपीसी दादरी को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार
NTPC Dadri receives three national awards for fulfilling social responsibilities

Panchayat 24 : दादरी एनटीपीसी को सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। एनटीपीसी दादरी को यह सम्मान केरल के थिरूवनंतपुरम में आयोजित समारोह टस्कर राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 में मिला। यह पुरस्कार देश के प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों, स्टार्टअप्स और उद्यमी सहित प्रतिष्ठित संस्थाएं भाग लेती हैं। थिरूवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह में प्रतिस्पर्धा करने वाली सभी संस्थानों को कड़े मूल्यांकन मापदंडों की कसौटी पर परखा गया। इसके बाद एनटीपीसी को राजभाषा प्रचार-प्रसार के लिए गोल्डन पुरस्कार और ग्रामीण खेलों के प्रोत्साहन में उत्क्रष्ट योगदान के लिए गोल्डन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, सामाजिक प्रभाव आधारित लघु फिल्म के लिए सिल्वर पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी के जनसंपर्क अधिकारी सुयश ठाकुर बतौर प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने एनटीपीसी दादरी को दिए गए पुरस्कारों को ग्रहण किया।
एनटीपीसी दादरी का कहना है कि थिरूवनंतपुरम में एनटीपीसी को सामाजिक दायित्वों एवं क्रियाकलापों के निर्वहन के लिए दिए गए पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि एनटीपीसी दादरी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि भाषा, संस्कृति, खेल और सामाजिक बदलाव के क्षेत्रों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह सफलता पूरे एनटीपीसी परिवार के लिए गर्व का विषय है और भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देती है।