ग्रेटर नोएडा जोन

किसान सभा ने न्‍यूज क्लिक के पत्रकारों पर हुई कार्रवाई पर जताया विरोध, एफआईआर को रद्द करने की मांग

Kisan Sabha expressed protest against the action taken against News Click journalists, demanded cancellation of FIR

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थ्तिा कार्यालय पर आयोजित बैठक में किसान सभा ने न्‍यूज क्लिक के पत्रकारों पर की गई कार्रवाई का विरोध किया। बैठक में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की भी मांग की है। किसान सभा ने पत्रकार अमित चक्रवर्ती और प्रबीर पुरकायस्‍थ पर आतंकवादी कानून यूएपीए लगाए जाने का भी विरोध किया।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्‍यूजक्लिक के संस्‍थापक एवं मुख्‍य संपादक प्रबीर पुरकायस्‍थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को विदेशों से रूपये लेकर चीन के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के अन्‍तर्गत मुकदमा दर्ज किया था। कार्रवाई के दौरान दिल्‍ली पुलिस ने न्‍यूज क्लिक के कार्यालय को सील कर दिया गया था। इतना ही नहीं न्‍यूजक्लिक के लिए काम करने वाले 30 पत्रकारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।

किसान सभा के जिलाध्‍यक्ष रूपेश वर्मा ने सरकार की न्‍यूज क्लिक पर की गई कार्रवाई स्‍वतंत्र मीडिया समूहों को को दबाने के लिए की है। उन्‍होंने कहा यदि सरकार ने कार्रवाई को वापस नहीं लिया तो तीन कृषि कानूनों की तरह सभी किसान संगठन और एक बार फिर दिल्‍ली की घेराबंदी करके आन्‍दोलन करेंगे। वर्मा ने केन्‍द्र सरकार पर कॉरपोरेट नीतियों कर रही है। जो लोग और मीडिया संस्‍थानसरकार की इन नीतियों का विरोध करते हैंसरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम देती है।

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा सरकार विरोध की आवाजों को दबाकर मनमर्जी से अडानी और अंबानी के लिए काम करना चाहती है। कॉरपोरेट समूहों के पक्ष में लाए गए तीन कृषि कानून इसका उदाहरण हैं। किसान सभा सरकार की सभी जन विरोधी नीतियों का न केवल विरोध करेगी बल्कि सरकार का पूरी तरह पर्दाफाश भी करेगी

 

Related Articles

Back to top button