दिन दहाड़े दुकान में घुसकर हथियारों के बल पर लूटे 35 हजार, घटना का वीडियो वायरल
By entering the shop in broad daylight, 35 thousand looted on the strength of weapons, video of the incident went viral
Panchayat 24 : नोएडा के सेक्टर-149 में हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर 35 हजार रूपये लूट लिए। आरोपियों ने इस घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया। आरोपियों ने दुकानदार को हथियारों के बल पर एक तरफ खड़ा कर लिया और गोली मारने की धमकी दी। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार गुर्जरान डेरी निवासी सुनील हसाना कोंडली मार्केट में मनी ट्रांसफर की दुकान करते हैं। दुकान की देखरेख कुलदीप करता है। शनिवार दोपहर को कुलदीप दुकान में बैठा हुआ मोबाइल सुन रहा था। तभी उनकी दुकान में दो युवकों ने प्रवेश किया। उनके हाथों में हथियार थे। उन्हहोंने दुकान संचालक को हथियार की नोंक पर ले लिया। आरोपियों ने पीडित के हाथ से मोबाइल छीन लिया और हथियार की नोंक पर एक तरफ खड़ा कर लिया। दूसरे आरोपी ने तेजी से दुकान के गल्ले से नकदी को लूटना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में 35 हजार रूपये और मोबाइल लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना शनिवार दोपहर 1 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।