अंतर्राष्ट्रीय

बड़ी खबर : बांग्‍लादेश में हालात बेकाबू, प्रधानमंंत्री शेख हसीना ने दिया त्‍याग पत्र, छोड़ा देश

Big news: Situation out of control in Bangladesh, Prime Minister Sheikh Hasina resigned, left the country

Panchayat 24 : बांग्‍लादेश से बड़ी खबर आ रही है। देश में फैली हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्‍तीफा दे दिया है। वह अपनी बहन के साथ हेलीकॉप्‍टर में सवार होकर देश की राजधानी ढाका को छोड़कर बंगा भवन से किसी सुरक्षित स्‍थान के लिए निकल गई है। रिपोर्टस में कहा गया है कि उन्‍होंने भारत में शराण ली है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्टस में लंदन में शरण लेने की भी खबरें आ रही है। वहीं, कुछ रिपोर्टस में फिनलैंड की राजधानी हैलसिंकी पहंंचने की भी खबरें आ रही है। वहीं, देश भर में फैली हिंसा के बीच सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। भारत सरकार बांग्‍लादेश में तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम पर भारत सरकार नजर बनाए हुए है। बता दें‍ कि बांग्‍लादेश के राजनीतिक हालात भारत को प्रभावित करते हैं। बांग्‍लादेश के पड़ोसी भारत के राज्‍य बंगाल, असम, तथा दूसरे पूर्वोत्‍तर राज्‍यों पर इसका व्‍यापक बहुआयामी असर पड़ता है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बांग्‍लादेश में साल 1971 में देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्‍वतंत्रता सेनानियों के परिवार के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया गया था। बांग्‍लादेश में छात्र बड़े पैमाने पर इस आरक्षण प्रणाली को लागू किए जाने का विरोध कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़पों का दौर शुरू हुआ था। यह हिंसा धीरे धीरे पूरे देश में फैल गई। सेना को मोर्चा संभालना पड़ा। इस हिंसा में लगभग तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा की आग शिक्षण संस्‍थानों और विश्‍वविद्यालयों से शुरू हुई थी।

सेना प्रमुख ने देश को किया संबोधित 

बांग्‍लादेश में भड़की हिंसा के बाद हालात काबू से बाहर हो गए हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस आए हैं। दा डली स्‍टार ने प्रधानमंत्री आवास के मुख्‍य द्वार का फोटो प्रकाशित करते हुए लिखा है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास गोनो भवन में लगभग तीन बजे प्रवेश कर गए। वहीं, देश के सेना प्रमुख वकार उज जमां ने देश को संबोधित किया। उन्‍होंने देश की जनता को आश्‍वासन दिया कि जल्‍द ही देश के हालात सामान्‍य होंगे। देश में एक अंतरिम सरकार का गठन करेंगे। उन्‍होंने कहा कि शेख हसीना ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

आरक्षण विरोधी हिंसा ने लिया साम्‍प्रदायिक रूप, अल्‍पसंख्‍यक हिन्‍दुओं को बनाया जा रहा है निशाना

बंग्‍लादेश में फैली हिंसा के साम्‍प्रायिक रूप लेने की भी खबरें आ रही है। बंग्‍लादेश के कट्टरपंथी समूह देश के अल्‍पसंख्‍यक हिन्‍दुओं को निशाना बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस तरह की वीडियो खूब वायरल हो रही हैं जिनमें हिंसक भीड़ हिन्‍दु परिवारों को निशाना बनाते हुए दिख रहे हैं। रंगपुर शहर में हिंसक भीड़ ने हिन्‍दु अवामी लीग के नेता हरधन रॉय और उनके भतीजे की हत्‍या कर दी है।

Related Articles

Back to top button