दादरी विधानसभा

व्‍यापारी को रास्‍ते में पेशाब करना पड़ा भारी, कार और 18 लाख की नकदी लेकर चालक हुआ फरार

The owner had to urinate heavily on the way, the driver absconded with the car and 18 lakh cash

Panchayat24 : एक व्‍यापारी को रास्‍ते में पेशाब लगना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी कार और 18 लाख की नकदी से हाथ धोना पड़ गया। इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि इस व्‍यक्ति के कार चालक ने ही अंजाम दिया है। पीडित ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार संजीव अग्रवाल परिवार सहित दिल्‍ली के द्वारिका में रहते हैं। वह पेशे से एक व्‍यापारी है। संजीव अग्रवाल बुधवार को अपनी कार में सवार होकर व्‍यापार के सिलसिले में कार में सवार होकर जिला बुलन्‍दशहर के अनूपशहर के लिए जा रहे थे। इनकी अनूपशहर में फैक्‍टरी है। कार उनका चालक सोनू चौहान चला रहा था। रास्‍ते में संजीव अग्रवाल को पेशाब लगा। उन्‍होंने लुहारली टोल प्‍लाजा से पहले सोनू से कार सड़क किनारे लगाने के लिए कहा। सोनू ने कार को सड़क किनारे लगा दिया। जैसे ही संजीव अग्रवाल पेशाब करने के लिए कार से कुछ दूर गए, तभी मौका पाकर सोनू उनकी क्रेटा कार और उसमे रखे लगभग 18 लाख रूपये और जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया। उन्‍होंने तुरन्‍त दादरी पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी तथा कार और नकदी की बरामदगी के लिए दो टीमों का गठन किया है।

 

Related Articles

Back to top button