स्पोर्ट्स

कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 में भारत का स्‍वर्णिम सफर जारी, अंचिता शुली ने वेटलिफ्टिंग के 73 किग्रा भार वर्ग में जीता स्‍वर्ण पदक

India's golden journey continues in the Commonwealth Games 2022, Anchita Shuli won the gold medal in the 73 kg weightlifting category

Panchayat : कॉनवेल्‍थ गेम 2022 में भारत का स्‍वर्णिम सफर जारी है। भारत के वेटलिफ्टिरों ने उम्‍मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए देश को तीसरा स्‍वर्ण पदक और कुल मिलाकर छठवां पदक दिलवाया है। तीसरा स्‍वर्ण पदक अंचित शुली ने वेटलिफ्टिंग के 73 किग्रा भार वर्ग में जीता है। अंचित ने स्‍नैच में 143 किग्रा तथा क्‍लीन एंड जर्क में 170 किग्रा भार उठाकर स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्‍होंने प्रतियोगिता में कुल 313 किग्रा भार उठाया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने दूसरे स्‍थान पर रहने वाले प्रतिभागी से 10 किग्रा अधिक वजन उठाया।  उनके स्‍वर्ण पदक जीतने पर देश में खुशी का माहौल हैं। उनके परिवार को बधाईयां मिल रही हे। अंचिता शुली की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी उन्‍हें बधाई दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंचिता ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 166 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में फेल होने के बाद तीसरे में उन्होंने 170 किलो का वजन उठाया। प्रतियोगिता में मलेशिया के एरी हिदायत ने रजत पदक पर कब्‍जा जमाया। उन्होंने कुल 303 किलोग्राम वजन उठाया। वहीं इस मुकाबले में कनाडा को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुुआ।

वेटलिफ्टिंग के सात इवेंट में से भारत ने 6 में जीते पदक

इंग्‍लैंड में चल रहे कॉनवेल्‍थ गेम 2022 में भारत के वेटलिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 में भारत अभी तक वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक पदक जीतने वाला देश बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेटलिफ्टिंग के पुरूष तथा स्‍त्री वर्ग में अभी तक 7 मुकाबले हुए हैंं। इनमें से भारत को 6 में पदक प्राप्‍त हुए हैं। अंचिता शुली से पहले मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा भी वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए स्‍वर्ण पदक जीत चुके हैं। जबकि संकेत सरगर और बिंदियादेवी रानी ने सिल्वर मेडल जीता था। गुरुराज पुजारी को ब्रॉन्ज मिला था। भारत के तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button