नोएडा जोन

नोएडा ओमेक्‍स सोसायटी मामला : बड़ो की गर्दन फंसी, थाना प्रभारी पर गाज गिरी

Noida Omaxe Society case: Elder's neck stuck, the in-charge of the police station fell

Panchayat24 : नोएडा के सेक्‍टर-93बी स्थित ग्रेंड ओमेक्‍स हाऊसिंग सोसायटी में बीते रविवार देर शाम घंटों तक चले बवाल ने लखनऊ और दिल्‍ली तक दस्‍तक दे दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। घंटों तक सोसायटी में पुलिस कमिश्‍नर आलोक कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई सहित कई आला अधिकारियों ने बैठक की। बैठक के बाद फेस-2 कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्‍याय पर मामले की गाज गिर गई। पुलिस कमिश्‍नर आलोक कुमार ने सुजीत उपाध्‍याय को मामले में लापरवाही बरते जाने पर निलंबित कर दिया। उनके स्‍थान पर परम हंस तिवारी को मॉनिटरिंग सेल से थाना फेस-2 प्रभारी बनाया गया है।

दरअसल, बीते रविवार देर शाम कुछ लोग सोशायटी में श्रीकांत त्‍यागी के समर्थक गलत पता बताकर प्रवेश कर गए। आरोप है कि इन्‍होंने सोसायटी में जमकर उत्‍पात मचाया। लोगों से मारपीट तथा अभद्रता की। सूचना मिलते ही सोसायटी के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आरोपियों से सोसायटी के लोगों की तकरार भी हई। घटना के विरोध में सोसायटी के लोगों ने जमकर पुलिस प्रशासन और नोएडा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा भी मौक पर पहुंच गए। उन्‍होंने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सोसायटी के लोगों ने उन्‍हें सारी घटना के बारे में डॉ महेश शर्मा को जानाकरी दी।

पुलिस की लापरवाही पर डॉ महेश शर्मा काफी नाराज दिखे और उन्‍होंने कॉल कर प्रमुख सचिव स्‍तर के अधिकारी को मौके पर ही फोन कर सारी घटना की जानकारी दी। उन्‍होंने जहां नोएडा पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस कमिश्‍नर आलोक कुमार सिंह के खिलाफ भी खूब खरी खोटी सुनाते हुए शिकायत की। इसके बाद पुलिस तथा प्रशासन में हड़कम्‍प मच गया। घंटों तक सोसायटी में हुई पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक के बाद पुलिस कमिश्‍नर आलोक कुमार ने थाना फेस-2 प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्‍याय को निलंबित कर दिया। हालांकि पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

हालांकि आरोपियों का कहना है कि वह श्रीकांत त्‍यागी की पत्‍नी के रिश्‍तेदार हैं। उनके बच्‍चों का सोशल मी‍डिया पर फोटो वायरल होने के बाद उनका हाल चाल जानने पहुंचे थे। उनका कहना है कि उन्‍होंने किसी भी तरह की अभद्रता नहीं की। सोसायटी के सीसीटीवी केमरों से सच्‍चाई का पता चला जाएगा।

मुख्यमंत्री से होगी मामले की शिकायत: डॉ महेश शर्मा
स्‍थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई पर आश्‍चर्य जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस भारी व्‍यवस्‍था के बावजूद बाहरी लोग सोसायटी में कैसे प्रवेश कर गए। यह पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस पीडिता की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बनी हुई है। मामले में अगर इसमें चूक होती है तो जिम्मेदार पुलिस की ही होगी।

Related Articles

Back to top button