गाज़ियाबाद

गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकील और जज विवाद में पुलिस ने वकीलों पर जमकर भांजी लाठी, वकीलों ने पुलिस चौकी फूंकी

In a dispute between lawyers and judge in Ghaziabad district court, police thrashed lawyers with lathis, lawyers set police post on fire

Panchayat 24 : गायिजाबाद में मंगलवार को जिला कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान जिला जज और वकीलों के बीच हुई कहासुनी ने विवादका रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और पीएसी की भी मामले में एंट्री हो गई। पुलिस ने वकीलों पर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई वकील घायल हो गए। गुस्‍साएं वकीलों ने जिला कोर्ट परिसर में स्थित पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। घटना के विरोध में पश्चिम उत्‍तर प्रदेश अधिवक्‍ता एसोसिएशन ने रोष प्रकट करते हुए घटना में दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्‍मक कार्रवाई की मांग की है। यूपी बार काउंसिल ने भी मामले की जांच के लिए पांच सदस्‍यीय कमेटी बनाई है। वहीं, घटना के बाद से ही गाजियाबाद कोर्ट में पुलिस बल तैनात है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गाजिाबाद जिला कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील नहार सिंह ने जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में एक ट्रांसफर अर्जी लगाते हुए केस को दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी। इस बात को लेकर जिला जज अनिल कुमार तथा नहार सिंह तथा कुछ अन्‍य वकीलों के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि जिला जज डायस छोड़कर नीचे आ गए। यहीं से जज और वकीलों के बीच तीखी बहसबाजी शुरू हो गई। हंगामा शुरू हो गया और कोर्ट में कामकाज बंद करना पड़ा। इस बीच जिला जज ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना पाकर कोर्ट के प्रथम तल पर मौजूद पुलिस एवं पीएसी कोर्ट रूम में पहुंच गए। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने कोर्ट रूम के दरवाजे बंद करके वकीलों को जमकर पीटा। पूरे कोर्ट में अफरातफरी का माहौल बन गया। कई वकीलों को गंभीर चोटें आई है। गुस्‍साएं वकीलों ने कोर्ट चौकी में जाग लगा दी। कोर्ट के दूसरे कक्षों में भी तोड़फोड़ की गई।

मामले में तीन नामजद सहित लगभग 50 वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज

मी‍िडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबद कोर्ट में हुए हंगामे के बाद नाजिर संजीव गुप्‍ता ने कविनगर कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इसमें वरिष्‍ठ वकील नहार सिंह यादव, उनके अधिवक्‍ता बेटा अभिषेक यादव और दिनेश यादव सहित लगभग 50 वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, इस संबंध में एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी का कहना है कि घटनास्‍थल के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्‍यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button