कलयुग में एक मां ऐसी भी : बेटा करता था राहगीरों से चेन स्नैचिंग, मां करती थी सहयोग, मां-बेटा सहित चार गिरफ्तार
There is a mother like this in Kalyug: Son used to snatch chains from passersby, mother used to help, four including mother and son arrested

Panchayat 24 : समाज में परिवार को बच्चे की पहली पाठशाला कहा गया है। इस पाठशाला में मां की सबसे अहम भूमिका होती है। मां ही बच्चे को अच्छे संस्कार देकर एक अच्छा आदमी और नागरिक बनाती है। लेकिन नोएडा पुलिस द्वारा एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसके बाद लोग यही कह रहे हैं कि कलयुग में ऐसी भी मां हो सकती है। पुलिस के अनुसार एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार महिला का बेटा है। आरोपी बेटी अपने साथी के साथ मिलकर नोएडा में अलग अलग स्थानों पर चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से राहगीरों से लूटे गए सोने के पूर्ण एवं अपूर्ण आभूषण बरामद किए हैं। इनके पास से 2 तमंंचे तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया हे। मामला सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न कोतवाली क्षेत्रों के साथ साथ आसपास के जिलों में एक चैन स्नेचर गिरोह सक्रिय था। इसने नोएडा में कई वारदातों को अंजाम दिया था। सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि इस गिरोह के कुछ सदस्य नोएडा में वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने इस गिरोह के दो बाइक सवार सदस्यों को एफएनजी रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सनी धामा और आदित्य के रूप में हुई है। आदित्य गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित वृन्दावन गार्डन का रहने वाला है। जबकि इस गिरोह का लीडर सनी धामा बागपत जिले के निवाली गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह अपनी मां ममता के साथ रेल विहार अंकुर विहार गाजियाद में रह रहा था।
सनी की मां राहगीरों से लूटे गए आभूषणों को ज्वैलर्स के पास बेचने का काम
डीसीपी रामबदन सिंह के अनुसार सनी अपने साथी आदित्य के साथ बाइक पर सवार होकर अलग अलग स्थानों पर चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। लूटे गए आभूषणों को सनी धामा की मां ममता राधे कृष्ण एक्सटेंशन शालीमार गार्डन साहिबाबाद निवासी अपने परिचित ज्वैलर्स जोहेब को बेच देती थी। जोहेब की गाजियाबाद में अपनी ज्वैलर्स की दुकान है। वह लूटे गए आभूषणों को गलाकर दूसरे आभूषण में बदलकर बाजार में बेच देता था।
स्नैचिंग का विरोध करने पर असलाह से डराते थे
पुलिस ने बतायाि क आरोपी चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते समय अपने पास अवैध असलाह भी रखते थे। यदि कोई उनका विरोध करता था तो आरोपी असलाह से उसको डराकर शांत करा देते थे। लूट से जो भी धन आरोपियों को प्राप्त होता था उसको आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे। गिरफ्तार सनी धामा पर गाजियाबाद एवं गौतम बुद्ध नगर में 38 और आदित्य पर 23 मामले दर्ज हैं। वहीं, जोहेब और ममता पर पांच पांच मामले दर्ज हैं।