दादरी विधानसभा

दादरी एवं आसपास के गांवों के लिए बड़ी खबर : यदि खबर को किया इग्‍नोर, परेशान होना तय है, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Big news for Dadri and nearby villages: If you ignore the news, you are bound to get into trouble. Know what the whole matter is?

Panchayat 24 : दादरी नगर और आसपास के गांवों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आगामी रविवार अथवा कल दादरी क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह खबर आप लोगों के लिए आवश्‍यक है जिससे समय रहते हुए समस्‍या से निजात पाने के लिए वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर सकें।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी नगर और आसपास के गांवों में विद्युत उपकेन्‍द्र चिटेहरा से विद्युत आपूर्ति की जाती है। चिटेहरा विद्युत उपकेन्‍द्र के अन्‍तर्गत जर्जर हो चुके विद्युत तारों को बदलने का काम चल रहा है। आागमी रविवार अथवा कल 22 सितंबर को भी एक बार फिर विद्युत विभाग के कर्मचारी इन जर्जर तारों को बदलने का काम करेंगे।

विद्युत उपखंड अधिकारी-प्रथम दादर, आदित्‍य प्रकाश ने बताया कि विद्य़त उपकेन्‍द्र चिटेहरा से विद्युत आपूर्ति करने वाले सभी 11 फीडरों की विद्युत आपूर्ति 22 सितंबर रविवार को सुबह 9 बजे दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी। इस समय अवधि में आरडीएसएस योजना के अन्‍तर्गत शेष बचे हुए जर्जर लाइन के तारों को बदलने का काम किया जाएगा। यह कार्य क्षेत्र के लोगों को भविष्‍य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने के लिए अति आवश्‍यक है। उन्‍होंने क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि इस कार्य को किए जाने के दौरान धैर्य बनाए रखें, जिससे विद्युतकर्मी जर्जर तार बदलने के महत्‍वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक कर सकें।

यहां पर विद्युत आपूर्ति होगी बाधित

विद्युत उपकेन्‍द्र से संचालित होने वाले सभी 11 फीडरों से होने वाली विद्युत अपूर्ति के बाधित होने का असर चिटेहरा, पल्‍ला और कटेहरा गांव की विद्युत व्‍यवस्‍था पर पड़ेगा। इसके अतिरिक्‍त जीटी रोड़, दादरी नगर के कटेहरा रोड़, रेलवे रोड़, तुलसी विहार, नईआबादी सहित कई कॉलोनियों में भी इस दौरान विद्युत व्‍यवस्‍था बाधित रहेगी। ऐसे में विद्युत व्‍यवस्‍था के बाधित होने वाले गांवों और कॉलोनियों के लोग आवश्‍यक कार्यों के लिए वैकल्पिक व्‍यवस्‍था करके विद्युत आपूर्ति के बाधित होने से होने वाली परेशानी से बच सकते हैं।

Related Articles

Back to top button