ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणदादरी विधानसभा

जरूरी खबर : दिल्‍ली हावड़ा रेल मार्ग पर बंद रहेगा फाटक, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Important news : the gate on Delhi-Howrah railway route will remain closed, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : दिल्‍ली हावड़ा रेवले मार्ग पर बने रेलवे फाटकों के आसपास के लोगों के लिए जरूरी खबर आ रही है। दरअसल, गाजियाबाद और दादरी के बीच स्थित रेल मार्ग पर  पड़ने वाला फाटक कल अर्थात मंगलवार को बंद रहेगा। ऐसे में रेलवे फाटक को पार करके अपने गंतव्‍य तक पहुंचने वाले लोग घर से निकलने से आवागमन में आने वाली समस्‍याओं को ध्‍यान में रखकर निकले।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, उत्‍तर-मध्‍य रेलवे जोन में दिल्‍ली-हावड़ा मार्ग पर गायिजाबाद और दादरी के बीच स्थित फाटक संख्‍या 151 बंद रहेगा। मध्‍य उत्‍तर मध्‍य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर के अनुसार मारीपत-चिपियाना बुजुर्ग रेलवे स्‍अेशन के मध्‍य स्थित फाटक संख्‍या 151 बंद रहेगा। आगामी 17 दिसंबर अर्थात मंगलवार को फाटक पर मरम्‍मत का कार्य किया जाएगा। अत: मंगलवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक यह फाटक बंद रहेगा। सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर ने आसपास के लोगों एवं वाहन चालकों का आहवान करते हुए कहा है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की समय अवधि के दौरान हल्‍के तथा बाहरी सड़ यातायात को पास में ही लालकुआं सड़क मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button