दादरी विधानसभा

आप भी मकान बना रहे हैं तो सावधान : कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे ब्रांडेड सीमेंट के नाम पर नकली सीमेंट, हो सकता है खतरनाक

If you are also building a house, then be careful: you are not buying fake cement in the name of branded cement, it can be dangerous

Panchayat 24 : पुलिस ने ब्रांडेड कम्‍पनी के नाम पर नकली सीमेंट बेचे जाने का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बीते गुरूवार देर शाम चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्‍जे से पुलिस ने 166 नकली सीमेंट की बोरी बरामद की है। इसके अतिरिक्‍त आयशर ट्रेक्‍टर भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया है। मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार जारचा थाना क्षेत्र में अल्‍ट्राटेक सीमेंट कम्‍पनी का प्‍लांट स्थित है। कम्‍पनी के सीनियर मैनेजर संजय सिंह पता, वर्ल्‍ड टावर सेक्‍टर-18 नोएज्ञा तथा ललित कुमार पता, सेक्‍टर-56 गुरूग्राम ने जारचा पुलिस को लिखित शिकयत दी। शिकायत में लिखा कि उनकी कम्‍पनी के नाम पर नकली सीमेंट बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्‍त इस नकली सीमेंट को उनकी कम्‍पनी का सीमेंट बताकर बिक्री भी की जा रही है।

शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एनटीपीसी रोड स्थित अनुराग बिल्डिग मेटेरियल सप्‍लायर के सामने वाली दुकान तथा एनटीपीसी रोड स्थित सतपाल सिंह के गोदाम पर छापा मारकर 166 सीमेंट की नकली बोरी बरामद कर ली। इनमें 116 सीमेंट की बोरी अल्‍ट्राटेक ट्रेड की थी जबकि 50 बोरी सीमेंट बिना ट्रेड वाली थी। पुलिस ने बताया कि कुलदीप अपनी दुकान पर सीमेंट की मिलावट करके यहां गोदाम पर रखता था। पुलिस ने मौके से कुलदीप निवासी पटवारी का बाग, बाबूराम निवासी जिला बदायूं, धीरज निवासी नरौली और विरासत निवासी लालपुर सोलाना जिला हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया।

 

Related Articles

Back to top button