यदि आप से भी कोई टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी मांगे तो रहे सावधान, नोएडा पुलिस ने ऐसे एक आरोपी को दबोचा
Be careful if someone asks you for a car for a test drive, Noida Police caught one such accused
Panchayat 24 : यदि आप से कोई अंजान व्यक्ति आपसे टेस्ट ड्राइव की मांग करता है तो सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि टेस्ट ड्राइव के नाम पर आपकी गाड़ी लेकर वह व्यक्ति फरार हो जाए। ऐसा घटना नोएडा में घटी है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गाड़ी भी बरामद की है। मामला सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाले मोहित चावला वर्तमान में दिल्ली तिलकनगर में रता है। वह नोएडा में एक व्यक्ति से थार गाड़ी खरीदना चाहता था। उसने गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही। पीडित ने बिना विचार किए उसको गाड़ी दे दी। इसके काफी समय बाद भी आरोपी वापस नहीं लौटा। पीडित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी मोति चावला को सेक्टर’63 के सी ब्लॉक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गाड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार आरोपी पर नोएडा एवं दिल्ली में दर्जन भर मामले दर्ज हैं।
