नोएडा प्राधिकरण के लिए साल 2025 के अनुभव और उत्साह नये साल में तय करेगा अहम लक्ष्य और चुनौतियों का स्वरूप
For the Noida Authority, the experiences and enthusiasm of 2025 will shape the key goals and challenges for the new year.

Panchayat 24 (नोएडा) : किसी भी संस्था के लिए नया साल कुछ अनुभव और उपलब्धियां देकर जाता है। वहीं, नया साल नये लक्ष्य और संकल्प लेकर आता है। नोएडा औद्ययोगिक विकास प्राधिकरण के लिए साल 2025 यादगार रहा है। बरसों से लंबित भंगेल एलिवेटिड रोड को आखिरकार साल समाप्त होते होते जनता के लिए खोल ही दिया गया। जनता को घंटों के जाम से निजात मिल गई। परिणामस्वरूप नये साल 2026 को लेकर जनता की प्राधिकरण से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
नये साल में प्राधिकरण के सेक्टर – 96 में बन रहे नये कार्यालय का उद्घाटन कर ही देगा। सम्भवत: मार्च अप्रेल में प्राधिकरण के कामकाज का यहीं से संचालन भी शुरु हो जाए। शहर की जाम की समस्या को कम करने के लिए पर्थला गोल चक्कर को एनएच -9 (पुराना एनएच -24) की जोड़ने वाली सड़क पर छज़ारसी गांव के पास लगभग डेढ़ किमी लम्बे एलिवेटिड रोड का शिलान्यास किया जाएगा। यहाँ ट्रेफिक जाम की भीषण समस्या रहती है।
स्वच्छ्ता शहर के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद नोएडा प्राधिकरण के सामने न केवल शहर की स्वच्छता को बनाए रखने की चुनौती है, बल्कि शहर के मार्गों, फुटपाथों और गोल चक्करो की सुंदरता को सवारे बिना यह कार्य अधूरा ही रहेगा। ऐसे में प्राधिकरण फुटपथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करेगा।
सेक्टर -94 में शुरु होने के बाद कभी फर्श पर तो कभी अर्श पर रहने वाली महत्वपूर्ण परियोजना कन्वेंशन एन्ड हेबिटेट सेंटर को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय सम्भवत: इस साल में ले लिया जाए। हालांकि जल, सीवर और विद्युत्, अतिक्रमण, ट्रेफिक, प्रदूषण और किसानों की समस्याओं सहित कुछ अन्य मुद्दे ऐसे भी है जो प्राधिकरण के सामने नये साल में भी चुनौती पेश करते रहेंगे।


