श्रीकांत त्यागी प्रकरण : मांगेराम त्यागी के खिलाफ आजाद समाज पार्टी ने पुलिस को दी लिखित शिकायत, कथन को लेकर दलित समाज में बढ़ रहा रोष
Shrikant Tyagi Case: Azad Samaj Party gave a written complaint to the police against Mangeram Tyagi, there is increasing anger in the Dalit society regarding the statement
Panchayat 24 : डॉ महेश शर्मा से फोन पर बातचीत करते हुए किसान नेता मांगेराम त्यागी ने दलित समाज का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही मांगेराम त्यागी के इस कथन को लेकर दलित समाज में रोष है। सोशल मीडिया पर दलित समाज के लिए कही गई बात के लिए मांगेराम त्यागी की निंदा तथा आलोचना हो रही है। बीते बुधवार को आजाद समाज पार्टी, कांशीराम के जिला गौतम बुद्ध नगर उपाध्यक्ष रामपाल सिंह द्वारा दादरी पुलिस को मांगेराम त्यागी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। रामपाल सिंह ने शिकायत के माध्यम से मांगेराम त्यागी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा सेक्टर-93बी में तथाकथित नेता श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच पैदा हुए विवाद के मामले में स्थानीय सांसद और पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान नेता मांगेराम त्यागी ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई, श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने और उनके बच्चों पर हुई ज्यादती का हवाला देते हुए स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा से दो दिन पूर्व फोन पर बात की थी। इस मामले में मांगेराम त्यागी डॉ महेश शर्मा से उनकी भूमिका को लेकर भी नाराज थे।
फोन पर हुई बातचीत के दौरान मांगेराम त्यागी ने दलित समाज का उदाहरण देते हुए डॉ महेश शर्मा को राजनीतिक परिणाम भुगतने की बात कही। दोनों के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद से ही दलित समाज मांगेराम त्यागी के कथन को लेकर काफी नाराज है। दलित समाज के युवक सोशल मीडिया पर लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। मांगेराम त्यागी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते बुधवार को दादरी कोतवाली पहुंचकर गौतम बुद्ध नगर आजाद समाज पार्टी, कांशीराम के जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह ने मांगेराम त्यागी के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि मांगेराम के कथन से समाज में जातीय वैमन्स्यता बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।