नोएडा जोन

शौक महंगी बाइक चलाना, काम लूटपाट करना, पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्‍यों को किया गिरफ्तार

Hobbies are riding expensive bikes, looting work, police arrested five members of the gang

Panchayat24 : नोएडा में महंगी बाइकों पर चलने के शौकन गिरोह द्वारा लूटपाट और चेन स्‍नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सक्रिय सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्‍जे से पुलिस ने दो लाख से अधिक कीमत की बाइक, स्‍कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन और एक स्‍कूटी बरामद की है। मामला नोएडा के सेक्‍टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में लोगों से मोबाइल और सोने चांदी के आभूषण लूटने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस रविवार को क्षेत्र में वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को बाइक और स्‍कूटी पर सवार कुछ युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्‍हें रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर उन्‍होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर उन्‍हें दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह नोएडा के विभिन्‍न सेक्‍टरों सहित दिल्‍ली एनसीआर में लोगों से लूटपाट करते थे। उनका एक अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नजाकत उर्फ केटीएम, आरिफ मंसूरी, टिंकल उर्फ राघवेन्‍द्र, अलीम और अशरफ के रूप में हुई हैफ सभी लोनी बार्डर तथा आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं।

 

Related Articles

Back to top button