स्पोर्ट्स

किरकिरी : पाकिस्‍तान का खिलाड़ी भाला हासिल करने के लिए कर रहा है संघर्ष, भारत के स्‍टार खिलाड़ी ने जताया अफसोस

Gritty: Pakistan's player is struggling to get the javelin, India's star player expressed regret

Panchayat 24 : भारत के पड़ोसी देश के हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। मीडिया और सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान की तंगहाली और बदहाली की तस्‍वीरें और खबरें आए दिख देखते हैं। पाकिस्‍तान की बदहाली को बयां करने वाली एक और खबर सामने आ रही है। पाकिस्‍तान के एक स्‍टार खिलाड़ी को अभ्‍यास करने के लिए भाला हासिल करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। भारत के स्‍टार खिलाड़ी ने इस पर अफसोस जाहिर किया है। भारतीय खिलाड़ी ने कहा है कि पाकिस्‍तानी सरकार को अपने खिलाड़ी की जरूरतों का ध्‍यान रखते हुए समर्थन करना चाहिए, जैसे मेरी सरकार मेरा समर्थन करती है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, पाकिस्‍तानी एथलीट अरशद नदीम भाला फेंक प्रतियोगिताओं में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पाकिस्‍तान का समर्थन करते हैं। अरशद नदीम एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को अपना रोल मॉडल और अच्‍छा दोस्‍त बताते हैं। अरशद नदीम मैदान पर नीरज चोपड़ा के प्रतिद्वंदी है लेकिन मैदान के बाहर दोनों अच्‍छे दोस्‍त हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीरज चोपड़ा ने इस बात पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया है कि पाकिस्‍तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक नया भाला खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे है। वह नया भाला नहीं खरीद पा रहे है। नीरज ने कहा है कि नदीम पिछले कई सालों से अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक भाला खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नीरज ने पाकिस्‍तानी खिलाड़ी की इस दशा पर निराशा व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा है कि पाकिस्‍तानी सरकार को अपने खिलाड़ी की जरूरतों का ध्‍यान रखना चाहिए। सरकार से खिलाड़ी को पूरा समर्थन मिलना चाहिए। नीरज चोपड़ा ने भारत की टारगेट ओलंपिक पॉडियम स्‍कीम की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्‍तानी सरकार नदीम की जरूरतों पर ध्‍यान देना चाहिए और समर्थन करना चाहिए, जैसे मेरी सरकार मेरा समर्थन करती है। भारतीय खिलाड़ी द्वारा पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के हालात का जिक्र करके पड़ोसी देश को उसकी जमीनी सच्‍चाई से रूबरू कराने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button