ग्रेटर नोएडा जोन

विशेष दिन : केक काटकर मनाया वरिष्‍ठ समाजसेवी अन्‍ना हजारे का 85वां जन्‍मदिवस

Special day: Celebrated 85th birthday of senior social worker Anna Hazare by cutting cake

Panchayat24 : देश में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आम लोगों के बीच अलख जगाने वाले और वरिष्‍ठ समाजसेवा और आन्‍दोलनकारी अन्‍ना हजारे का 85वां जन्‍मदिवस उनके समर्थकों द्वारा बड़े ही शालीन तरीके से मनाया गया। ग्रेटर नोएडा में भी क्रप्‍शन फ्री इंडिया के द्वारा सेक्‍टर गामा-2 में अन्‍ना हजारे का जन्‍म दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान केक काटा गया और एक दूसरे को बधाई दी।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अन्‍ना हजारे ने सही मायनों में लोकतंत्र की परिभाषा को जीवंत करके दिखाया है। वह अपने जीवन भर भ्रष्‍टाचार और भ्रष्‍ट व्‍यवस्‍थाओं से संघर्ष करते रहे हैं। उनका किसी भी राजनीतिक दल से विरोध नहीं रहा है, बल्कि व्‍यवस्‍था की खामियों को दूर करने के लिए वह लगातार आवाज उठाते रहे हैं। अन्‍ना हजारे ने जिस निस्‍वार्थ भाव से राष्‍ट्र और समाज सेवा की है, आने वाली आने वाली पीढियां उनसे अन्‍याय के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रेरणा पाएंगी।

क्रप्‍शन फ्री इंडिया के संस्‍थापक सदस्‍य आलोक नागर ने कहा अन्ना जी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी, कर्मठता एवं निष्ठा पूर्वक समाज हित में कार्य करने की शपथ भी ली।इस मौके पर डॉक्टर दीपक शर्मा ,नीरज भाटी, राहुल शर्मा, एडवोकेट सुमित शर्मा, योगेश शर्मा, हितेंद्र सिंह, संजय कुमार और शिवकुमार कसाना आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button