सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा प्रवक्ता से मारपीट मामले में हुआ पटाक्षेप, दोनों पक्षों ने गले मिलकर निपटाया मामला
There was a settlement in the case of assault on senior Supreme Court advocate and BJP spokesperson, both the parties hugged and settled the matter.

Panchayat 24 : जिला गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया तथा एक अन्य महिला अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट एवं अभद्रता मामले में पटाक्षेत्र हो गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद को समाप्त कर दिया है। जिला कोर्ट बार रूम में आयोजित होली मिलन समारोह में गौरव भाटिया ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे।
क्या है पूरा मामला ?
गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि गौरव भाटिया शुक्रवार को बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे थे। उनका कार्यक्रम में स्वागत किया गया। उमेश भाटी के अनुसार गौरव भाटिया ने स्वीकार किया कि हड़ताल के दौरान कोर्ट में पैरवी पर आना गलत था। वहीं, उनके साथ हुई मारपीट एवं अभद्रता के लिए गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के लगभग दो हजार वकीलों की ओर से गौरव भाटिया से एक वरिष्ठ साथी होने के नाते माफी मांगी गई।
बता दें कि गौरव भाटिया एक मामले में पैरवी के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित जिला बार एसोसिएशन में पहुंचे थे। लेकिन जिला कोर्ट में पिछले कुछ दिनों से हड़ताल चल रही थी। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पता चला कि एक मामले में सुनवाई के लिए गौरव भाटिया पहुंचे हैं। बार के पदाधिकारी एवं अन्य वकील वहां पहुंच गए। उन्होंने गौरव भाटिया से हड़ताल में किसी भी मामले में सुनवाई नहीं होने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बीच गौरव भाटिया का बैंड छीना गया और मारपीट की गई। वहीं, उनके साथ पहुंची महिला अधिवक्ता मुस्कान गुप्ता से भी अभद्रता की गई। इस मामले का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए घटना पर कड़ी टिप्पणी की। एससीबीए ने मामले में घटना को अंजाम देने वाले वकीलों पर कठोर कार्रवाई की भी मांग की थी।