दादरी विधानसभा

मेहनत लाई रंग : पुस्‍तकालय में मिले माहौल से 10 युवकों का उत्‍तर प्रदेश पुलिस उपनिरिक्षक के पद पर हुआ चयन

Hard work brought color: 10 youths were selected for the post of Deputy Inspector of Police of Uttar Pradesh due to the atmosphere found in the library

Panchayat24.com : क्षमता हर इंसान के अन्‍दर होती है, लेकिन अपनी क्षमा को पहचानकर उसका सही समय पर सदुपयोग करने वालों को ही उनका लक्ष्‍य मिला है। क्षमता की पहचान में माहौल का बहुद बड़ा योगदान होता है। अध्‍ययन के लिए बेहतर माहौल में पुस्‍तकालय का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसकी जीती जागती मिसाल सादौपुर की झाल स्थित The Ambition लाइब्रेरी है। हाल ही में घोषित हुए उत्‍तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक की परीक्षा में इस लाइब्रेरी में अध्‍ययन करने वाले 10 युवाओं का चयन हुआ है। लाइब्रेरी प्रबंधन सहित जगवीर नम्बरदार, निरंकार प्रधान, बिजेंद्र काले, सुनील दरोगाजी, अधिवक्ता ओमिन्द्र बैसोया, विक्रम फौजी, जगविंदर कोच, शक्ति सिंह और विनीत प्रधान आदि ने सभी सफल अभ्‍यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

दरअसल, उत्‍तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक पदों के लिए पिछले साल नवम्‍बर और दिसम्‍बर माह में शासन स्‍तर पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। 12 जून को इस परीक्षा का घोषित हुआ है। यह परिणाम दादरी तथा आसपास के युवाओं के लिए खासा उत्‍साह भरा रहा है। सादौपुर की झाल स्थित The Ambition लाइब्रेरी से ही इस बार 17 अभयार्थियों ने उत्‍तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक की परीक्षा को दिया था। इनमें से 10  अभ्‍यार्थियों का परीक्षा में  चयन हुआ है।

लाइब्रेरी संचालक रोहित बैसोया ने कहा कि युवाओं को सेल्‍फ स्‍टडी के लिए काफी दिक्‍कतों का सामना करके गाजियाबाद और दिल्‍ली लाइब्रेरी जाना पड़ता था। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान उनका भी कुछ इसी तरह का अनुभव रहा है। इसके बाद उन्‍होंने सादौपुर की झाल पर लाइब्रेरी की शुरूआत की। कुछ ही दिनों में लाइब्रेरी में अध्‍ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं ने स्‍कूली एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देना शुरू कर दिया। दरअसल, बेहतर परिणाम लाइब्रेरी में मिलने वाले माहौल पर निर्भर करता है, जो छात्रोंं को घर पर नहीं मिल पाता।

हर गांव एक लाइब्रेरी मिशन पकड़ रहा है जोर

गांव, देहात और दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले छात्र भी अब पुस्‍तकालय के महत्‍व को समझ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि अब देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा से लेकर देश की अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं में इन छात्रों के प्रदर्शन का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। क्षेत्र में पुस्‍तकालयों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी कारण जहां छोटे कस्‍बों ओर गांवों में निजी पुस्‍तकालयों खुल रहे हैं, वहीं कुछ युवाओं के द्वारा मिलकर एक हर गांव एक लाइब्रेरी के नाम से मुहिम शुरू की गई है। जल्‍द ही यह मुहिम पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में तेजी से फैल चुकी है। इतना ही नहीं उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, हरियाणा, दिल्‍ली सहित देश के कई राज्‍यों में यह मुहिम एक अभियान का रूप ले चुकी है।

The Ambition में अध्‍ययन करने वाले इन अभ्‍यार्थियों का हुआ चयन 

  • मनोज बैसोया, सादौपुर
  • नवीन उर्फ नब्‍बु, वैदपुरा
  • निखिल, कचैड़ा
  • अंकित शर्मा, लखलावनी
  • रमन शर्मा, बम्‍बावड़
  • निर्मल शर्मा, बम्‍बावड़
  • दीपक भाटी, बिशनूली
  • बॉबी, गिरधरपुर
  • रजनीश, वैदपुरा

 

Related Articles

Back to top button