उत्तर प्रदेश

राम भक्‍तों के लिए खुशखबरी : रामलला के दर्शन की इच्‍छा होगी पूरी, वहन नहीं करना होगा खर्चा, हो गई सारी व्‍यवस्‍था

Good news for Ram devotees: The wish of seeing Ramlala will be fulfilled, no expense will have to be borne, all arrangements have been made.

Panchayat 24 : अयोध्‍या में रामलाला प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। देश और दुनिया की निगाहें 22 जनवरी को होने वाले आयोजन पर टिकी हैं। करोड़ों राम भक्‍त रामलला के दर्शन के अभिलाषी हैं। बड़ी संख्‍या में रामभक्‍त 22 जनवरी को अयोध्‍या पहुंचेंगे। इसके बावजूद करोड़ों रामभक्‍त आयोध्‍या पहुंचकर रामलला के साक्षात दर्शन नहीं कर सकेंगे। ऐसे राम भक्‍तों को निराश होने की आवश्‍यकता नहीं है। वह न केवल 22 जनवरी के बाद अयोध्‍या पहुंचकर रामलाला के साक्षात दर्शन कर सकेंगे बल्कि उन्‍हें अयोध्‍या यात्रा पर आने वाले खर्च से भी मुक्ति मिलेगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मंगलवार को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बरेली पहुंचे थे। यहां उनहोंने कई विकास योजनाओं का शिलान्‍न्‍यास और लोकार्पण किया। क्‍लब मैदान पर जनसभा में अपने संबोधन में उन्‍होंने लोगों का अयोध्‍या आने के लिए आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि आप सभी लोगों 22 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्‍या आइए। आप अपने जनप्रतिनिधियों विधायकों और सांसदों के माध्‍यम से अयोध्‍या आइए। सारा यात्रा पर आने वाला सारा खर्च जनप्रतिनिधि ही उठाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी लोग अपने गांव, नगर और शहर में स्‍वच्‍छता अभियान चलाएं। जिस प्रकार का माहौल दीपावली पर होता है, ऐसे ही तैयारियां कीजिए। 15 जनवरी को रामनाम का संकीर्तीन कीजिए। 22 जनवरी को भंडारे का आयोजन कीजिए। 22 जनवरी को दीपोत्‍सव के माध्‍यम से नए भारत के निर्माण में अपना सहयोग दीजिए। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हर व्‍यक्ति का कर्तव्‍य है कि प्रत्‍येक काम देश के नाम पर करें। पहले देश, फिर समाज फिर परिवार और अंत में व्‍यक्ति का स्‍थान है।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब कुछ लोगों को अयोध्‍या केेनाम से करंट लगता था। ऐसे लोगों को अयोध्‍या का नाम लेने से डर लगता था। अब समय बदल गया है। पूरी दुनिया अयोध्‍या आना चाहती है। अयोध्‍या की भव्‍यता और रामलला के दर्शन करना चाहती है। लोगों के अयोध्‍या आसानी से पहुंचने के लिए एयर कनेक्टिविटी बढाई गई है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में चारों ओर विकास हो रहा है। नोएडा और वाराणसी में विकास होगा तो बरेली में भी विकास तेजी से हो रहा है। पहले पूरे प्रदेश में अलग अलग स्‍थानों पर कर्फ्यू लगते थे, लेकिन अब नहीं लगते। अब कांवड़ यात्राएं निकलती हैं। पहले बेटियां अपराधियों के डर से स्‍कूल और कॉलेज नहीं जा पाती थी। उस समय की सरकारें अपराधियों को सुरक्षा देती थी। अब बेटियां बेखौफ होकर स्‍कूल और कॉलेज जा पाती हैं। देश और दुनिया में उत्‍तर प्रदेश की छवि बेहतर हुई है।

Related Articles

Back to top button